Microsoft Windows 11 Update : AI सपोर्ट सहित मिलेंगे 150 से ज्यादा नए फीचर्स के साथ जारी हुआ Windows 11 Update

कोपायलट और एआई-पावर्ड असिस्टेंट फीचर्स के साथ सॉफ्टवेयर की दिग्गज कंपनी माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11(Microsoft Windows 11 Update) का नया अपडेट लेकर आई है। कंपनीका कहना है कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 (Microsoft Windows 11) के नए अपडेट में 150 से अधिक नए फीचर्स को इंटीग्रेट किया गया है। इस अपडेट से यूजर्स का समय बचाएगा साथ ही कार्यों में तेजी लाएगा, फ्रिक्शन को कम करेगा, पर्सनलाइज उत्तर प्रदान करेगा. इस अपडेट में क्लिपचैम्प (Clipchamp Windows 11), पेंट, फोटो और दूसरे कई एप्स के लिए कोपायलट की पावर और नए एआई-संचालित एक्सपीरियंस को जोड़ा गया है। 

Microsoft Windows 11 Update

माइक्रोसॉफ्ट का कहना है कि यूजर्स के डाटा और यूजर्स अपने पीसी पर क्या कर रहे हैं उसकी प्राइवेसी और सिक्योरिटी के साथ बेहतर सहायता प्रदान करने के लिए कोपायलट वेब के कॉन्टेक्स और इंटेलिजेंस को शामिल किया हे। यह एक सरल और सहज अनुभव होगा, जो विंडोज 11, माइक्रोसॉफ्ट 365 और एज और बिंग के साथ हमारे वेब ब्राउजर में उपलब्ध होगा।

Generative AI का फीचर्स

अभी हर जगह Ai का दौर चल रहा है इस लिए माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने पेंट एप में जेनरेटिव एआई(Generative AI) सपोर्ट इंटीग्रेट कर दिया है। जिसकी मदद से यूजर्स को ओरिजिनल फोटो में प्रॉम्प्ट की मदद से एडिटिंग करने में और ड्रॉइंग डिजिटल क्रिएशन(Digital Creation), बैकग्राउंड रिमूवर(Background Removal) और अन्य चीजों के लिए एआई की मदद मिल सकेगी। इसके साथ ही पेंट कोक्रिएटर प्रीव्यू विंडोज इनसाइडर्स यूजर्स के लिए शुरू हो जाएगा, ओर थोड़े दिनों में यह आम जनता के लिए उपलब्ध होगा। कोक्रिएटर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट की मदद से एक स्टाइल का चयन करके यूनिक फोटो बनाने में मदद करेगा।

Windows 11 Snipping Tool में मिलेंगे एआई फीचर्स 

दूसरे फीचर्स की बात करे तो पहले स्निपिंग टूल की मदद से सिर्फ स्क्रीन इमेज ही कैप्चर होती थी, लेकिन अबसे यूजर्स स्क्रीन रिकॉर्डिंग करते समय साउंड को भी कैप्चर कर सकेगा. दिलचस्प बात यह है कि सॉफ्टवेयर अब फोटो से स्पेसिफिक टेक्स्ट निकालने और उसमें बदलाव करने के साथ संवेदनशील जानकारी को सुरक्षित रखने जैसी सुविधाओं के साथ आएगा। विंडोज़ स्निपिंग टूल्स शॉर्टकट (windows 11 snipping tool shortcut) की बात करे तो यूजर्स विंडोज + शिफ्ट + आर या प्रिंट स्क्रीन बटन दबाकर विंडोज पर स्क्रीन रिकॉर्डिंग शुरू कर सकते हैं। 

कंपनी बेहतरीन अपडेट निकाला है, कंपनी पासकीज (PassKeys) फीचर ला रहा है जिसमे यूजर्स अपने पासवर्ड का उपयोग करने की जगह अपने अकाउंट में लॉगिन करने के लिए अपने चेहरे, फिंगरप्रिंट या डिवाइस पिन का उपयोग कर सकते हैं।




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post