24 अक्टूबर से इन मोबाइल्स पर नहीं चलेगा Whatsapp, दिवाली से नहीं भेज पाएंगे मैसेज इन मोबाइल्स के यूज़र्स

newsasmita
0

व्हाट्सऐप (WhatsApp) दुनिया में सबसे ज्यादा यूज़ होने वाली इंस्टेंट मैसेजिंग(Instant Messaging WhatsApp)ऐप की हे क्यूंकि व्हाट्सऐप (WhatsApp) के पूरी दुनिया में लगभग 2 अरब मंथली एक्टिव यूजर हैं. सिर्फ भारतमें ही व्हाट्सऐप के लगभग 50 करोड़ से ज्यादा यूजर (WhatsApp Users) हैं इसी लिए भारत व्हाट्सऐप का सबसे बड़ा बाजार है.

भारत में अभी दिवालीका त्यौहार आने वाला हे, दिवाली में लोग व्हाट्सऐप से अपने परिवार के सदस्यों और अपने दोस्तों को त्योहार की शुभकामनाएं, फोटो और वीडियो शेयर करेंगे. लेकिन अबसे व्हाट्सऐप यह सुविधा सबको नहीं मिल पाएंगी।

Whatsapp Android
Whatsapp Android

अबसे व्हाट्सऐप कुछ पुराने वर्जनके आईफोन(iPhone WhatsApp)और एंड्रॉयड (WhatsApp Android) पर नहीं चलेगा. 24 अक्टूबर को यानी दिवाली (Diwali 2022) के दिन ही कुछ पुराने एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम(Android Operating System)वाले फ़ोन और पुराने आईओएस कुछ iPhone को व्हाट्सऐप सपोर्ट नहीं करेगा. इस लिए ऐसे पुराने आईओएस(iOS)वाले फोन रखने वालों को व्हाट्सऐप (WhatsApp service) की सर्विस नहीं मिलेगी.

android users
android users

WhatsApp Android फोन से हटेगा

दूसरी तरफ आईफोन की तरह व्हाट्सऐप कुछ एंड्रॉयड (WhatsApp Android) फोन पर भी काम नहीं करेगा. व्हाट्सऐप ने कहा हे की अबसे वह एंड्रॉयड यूज़र्स (Android Users) जो 4.1 या उससे पुराने वर्जन पर चल रहे हैं. इन्हे अबसे व्हाट्सऐप सर्विस (WhatsApp Android Support) का लाभ नहीं मिलेगा. इसके लिए यूजर को अपने फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System) को अपडेट करना होगा. हालांकि यह काम मुश्किल है क्योंकि उससे अच्छा तो नया फोन खरीदने का विकल्प होगा.

Whatsapp iphone iOS 11
Whatsapp iphone iOS 11

इन WhatsApp iPhone पर नहीं चलेगा

जो भी WhatsApp iPhone iOS 11 और आईफोन iOS 10 पर चलते थे, लेकिन अबसे व्हाट्सऐप इन सब ऑपरेटिंग सिस्टम (iOS operating system) वाले फ़ोन को सपोर्ट नहीं करेगा. इसके अलावा आईफोन 5 (iPhone 5) और आईफोन 5c (iPhone 5c)के यूजर भी व्हाट्सऐप की सर्विस नहीं ले पाएंगे.

whatsapp users
WhatsApp users

व्हाट्सऐपने कहा है कि ऐसे फोन पर उसकी सर्विस इसलिए बंद हो रही है क्योंकि आगे कुछ अपडेट्स आने वाले हैं जो इस तरह के फोन पर काम नहीं करेंगे. इस लिए व्हाट्सऐप उसी आईफोन पर चलेगा जो आईओएस 12 (iOS 12) या उससे नए वर्जन का होगा।

ios operating system
iOS operating system

व्हाट्सऐप ने क्या खुलासा किया

व्हाट्सऐप का कहना है की पुराने फ़ोन लेटेस्ट सिक्योरिटी अपडेट्स (WhatsApp security update)नहीं आते और ऐसे फ़ोन अपडेटेड व्हाट्सऐप को सपोर्ट नहीं करते. ऐसे कुछ पुराने डिवाइस और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल कर रहे हैं जिनकी संख्या कम है इसलिए इन फ़ोन पर सर्विस बंद की जाएगी.

whatsapp android support
whatsapp android support

व्हाट्सऐप ने कहा कि जिस फोन पर व्हाट्सऐप बंद होना होगा, उसके यूजर (WhatsApp users)को समय पर मैसेज भेजा जाएगा और रिमाइंड भी किया जाएगा कि वे अपने फोन को अपग्रेड कर लें ताकि फोन पर चलने वाले ऑपरेटिंग सिस्टम को व्हाट्सऐप सपोर्ट कर सके. व्हाट्सऐप (WhatsApp version)उसके नए वर्जन kaiOS 2.5.0 पर काम करता है. इस तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन में जियो फोन(Jio Phone) और जियो फोन 2(Jio Phone 2 WhatsApp)शामिल हैं.

यह भी पढ़े : Diwali Scam, पल में खाली हो सकता हे बैंक अकाउंट, फ्री दिवाली गिफ्ट से रहें सावधान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top