Banks Hikes MCLR : लोन लेना हुआ महंगा | कोटक महिंद्रा और फेडरल बैंक ने कस्टमर्स को दिया झटका!

newsasmita
0

Banks Hikes MCLR: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) देश में बढ़ती महंगाई दर के कारण अपनी व्याज दरो मे इजाफा कर रहा है. बैंक के डिपॉजिट रेट्स और लोन रेट्स पर रेपो रेट में बढ़ोतरी का सीधा असर पड़ रहा है. इस लिए कार लोन(Car Loan), पर्सनल लोन(Personal Loan), होम लोन(Home Loan) की ब्याज दर से लिंक्ड MCLR में बैंक लगातार बढ़ोतरी कर रहे हैं.


इसी कारणों से देश के प्राइवेट सेक्टर के दो बड़े बैंक कोटक फेडरल बैंक(Federal Bank) और महिंद्रा बैंक(Kotak Mahindra Bank)ने अपनी MCLR में बढ़ोतरी करने का फैसला किया है. इस दिवाली फेस्टिव सीजन(Diwali Festive Season) में ग्राहकों पर EMI का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा.


क्या है  एमसीएलआर? | What is MCLR ?

एमसीएलआर रेट(MCLR Rate) मतलब मार्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (Marginal Cost of Lending Rates) होता है. एमसीएलआर(MCLR Rate) में बढ़ोतरी होने का सीधा असर कस्टमर को मिलने वाली लोन के व्याज दरो पर पड़ती है. आपको बतादे की 30 सितंबर को लगातार तीसरी चौथी बार आरबीआई ने रेपो रेट में बढ़ोतरी की है. रेपो रेट इस साल 4.00% से बढ़कर 5.90% तक पहुंच चुका हैं. रेपो रेट में इजाफा का सीधा असर बैंक के लोन के ब्याज दर पर पड़ा है. MCLR के मुताबिक ही हर प्रकार की लोन की ब्याज दरें बैंक द्वारा तय की जाती है. इसके साथ ही बैंक अपने एफडी रेट्स और सेविंग अकाउंट रेट्स में भी लगातार इजाफा कर रहे हैं.


कोटक महिंद्रा बैंक की MCLR

अलग-अलग अवधि की एमसीएलआर(MCLR) में कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Loan Rate Hike) ने बढ़ोतरी की है. बैंक ओवरनाइट से लेकर 3 साल तक 7.70% से 8.95% तक MCLR ऑफर कर रहा है. 16 अक्टूबर 2022 से यह नई दरें लागू हो चुकी है. ज्यादातर बैंक कस्टमर्स अपने लोन को एस साल के MCLR पर लेते हैं. आपको बता दें कि कोटक महिंद्रा बैंक का ओवरनाइट MCLR है 7.70%, 1 महीने का MCLR 7.95%, 3 महीने का MCLR 8.05%, 6 महीने का MCLR 8.30%, 1 साल का MCLR 8.45%, 2 साल का MCLR 8.75% और 3 साल का MCLR 8.95% है.ऐसे में उनकी हर महीने की EMI बढ़ेगी.


यह भी पढ़े : ट्विटर डील पर मस्क का यू-टर्न: ट्विटर खरीदने को तैयार हुए मस्क


अब फेडरल बैंक (Federal Bank Loan Rate Hike) की बात करे तो उसने भी अलग अवधि के एमसीएलआर(MCLR) में इजाफा किया है. 16 अक्टूबर 2022 से यह नई दरें लागू हो चुकी हैं. बैंक का ओवरनाइट SLR है 8.45%, 2 महीने का एमसीएलआर 8.50%, 3 महीने का एमसीएलआर 8.55%, 6 महीने का एमसीएलआर 8.65% और 1 साल का एमसीएलआर 8.70%. इस बढ़ोतरी को होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसे लोन के लिए ज्यादा ब्याज दर का भुगतान करना पड़ेगा.


यह भी पढ़े : RuPay Credit Cards धारकों के लिए अच्छी खबर, UPI ट्रांजेक्शन पर कोई चार्ज नहीं




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top