जय शाह के बयान पर वसीम अकरम ने किया पलटवार "भारत हुकुम नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले"

newsasmita
0

Jay Shah Asia Cup 2023 : भारत और पाकिस्तान के बिच एक और जंग छिड़ चुकी हे. दरअसल एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष (Asian cricket council president) एवं बीसीसीआई सचिव (jay shah bcci secretary)और भारत के गृहमंत्री अमितशाह (home minister Amit shah) के बेटे जय शाह (Jay Shah)ने कहा था की पाकिस्तान की मेज़बानी (Asia cup 2023 venue) में होने वाले साल 2023 के एशिया कप के लिए भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी.

jay shah
jay shah

इस बयान के पहले ऐसी खबर आयी थी की 2023 के लिए टीम इंडिया लंबे समय के बाद 2023 के एशिया कप (Asia Cup)में खेलने पाकिस्तान का दौरा करेगी. लेकिन अब जय शाह ने साफ़ किया की भारतीय टीम एशिया कप खेलने के लिए पाकिस्तान (Asia cup 2023 Pakistan) नहीं जाएगी और इसे एक न्यूट्रल वेन्यू (Asia cup 2023 venue) पर करवाने पर विचार किया जाएगा। अब जय शाह के इस बयान पर पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड की और से भी लिखित में बयान जारी किया गया कि जय शाह का ये बयान जल्दबाजी भरा और बिना सोचे समझे दिया है.

इस पूरी घटना पर अब कई क्रिकेटर्स ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की हे. उनमें से एक पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम (Wasim Akram) ने भी जय शाह पर पलटवार किया है और एक टीवी शो के दौरान कहा कि जय शाह को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से या पीसीबी चेयरमैन रमीज राजा से डायरेक्ट कॉन्टैक्ट करना चाहिए था.

इस टीवी शो पर वसीम ने कहा की “बड़ी ज़बरदस्त स्टेटमेंट दी है इंडियन क्रिकेट बोर्ड ने, भारत हुकुम नहीं दे सकता कि पाकिस्तान कैसे क्रिकेट खेले. पाकिस्तान में क्रिकेट भी 10-15 साल बाद शुरू हुई है. मैं एक पूर्व क्रिकेटर हूं, स्पोर्टस्पर्सन हूं, मैं नहीं जानता कि क्या राजनीति हो रही है. लेकिन व्यक्तिगत तौर पर कॉन्टैक्ट करना ज़रूरी है.अगर आपको कहना ही था जय शाह साहब, तो आप कम से कम हमारे चेयरमैन को फोन करते, मीटिंग बैठाते एशियन काउंसिल की,आप अपना आइडिया देते उसपे बातचीत होती.”

Wasim Akram jay shah
Wasim Akram jay shah

आप इस तरह से नहीं कह सकते कि हम नहीं जायेंगे पाकिस्तान,पूरे एशियन काउंसिलने पाकिस्तान को एशिया कप के लिए अवार्ड किया है. ये ठीक नहीं है. आपको बतादे की साल 2023 की एशिया कप की मेज़बानी पाकिस्तान को एशियन क्रिकेट काउंसिल की तरफ से दी गई है. जबकि अब या पूरा मामला तूल पकड़ चूका हे तो इस पर पीसीबी का कहना है कि आने वाले कुछ दिनों के भीतर ही मेलबर्न में ही इस मुद्दे पर बातचीत कर हाल निकलने के लिए एक मीटिंग की जाएगी.

यह भी पढ़े : भारतीय क्रिकेटर्स की तरह Wasim Akram भी नजर आएंगे एक्शन मूवी मूवी मे




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top