Kairtina Kaif ने खोले विक्की कौशल के राज

newsasmita
0

Kairtina Kaif News: विक्की कौशल से शादी के बाद कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) फिल्म फोन भूत(Phone Bhoot) को लेकर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं. इस फिल्म का ट्रेलर और इसके गाने भी रिलीज़ हो चुके हे. फैंस को इस फिल्म के गाने और ट्रेलर खूब पसंद आए हे और अब पूरी फिल्म देखने का बेसबरी से इंतजार कर रहे है.

Katrina Kaif and Vicky Kaushal
Katrina Kaif and Vicky Kaushal

इस फिल्म के स्टार्स स‍िद्धांत चतुर्वेदी (Siddhant Chaturvedi) और ईशान खट्टर (Ishaan Khatter) के साथ मिलकर कैटरीना फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर हिट बनाने जमकर प्रमोशन कर ही हैं. इसी बीच कैटरीना ने एक इंटरव्यू में पति विक्की संग अपनी दोस्ती और उनके व्यवहार के बारे में बातें की.

Katrina Kaif and Vicky Kaushal
Katrina Kaif and Vicky Kaushal (Image Source: @Katrina Kaif)

इस इंटरव्यू में कैटरीना कैफ(Katrina Kaif)ने कहा विक्की बहुत शांत हे ओर कैटरीना विक्की के मुकाबले बेहद फास्ट और जल्द नाराज होने वालों में एक हैं. इंटरव्यू आगे बताते हुए कैटरीना ने कहा जल्दी नाराज होने की आदत की वजह से विक्की उन्हें अपना पैनिक बटन(Panic Button) कहा कहते हैं.जो इस बात पर आधारित है कि वह कितना घबराता है. हालांकि दोनों किसी की भी बात को दिल पर नहीं लेते हैं और एक साथ मस्ती करते हैं और घूमते हैं.

यह भी पढ़े : Salman Khan News : सलमान खान ने मनाया पूजा हेगड़े का जन्मदिन

इंटरव्यू में आगे बातचीत में कैटरीना ने बताया कि एक बार विक्की ने मैरी क्रिसमस (Merry Christmas) से एक सीक्वेंस बनाने में मेरी मदद की और कैसे उसने मिनटों में दो पेज की स्क्रिप्ट को याद कर लिया, जिससे पूर्व सभी को जलन हुई.

यह भी पढ़े : Adipurush Controversy : सैफ के लुक पर बवाल




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top