Rishi Sunak News Today: ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल प्रधानमंत्री बनेंगे ऋषी सुनक

newsasmita
0

Rishi Sunak News Today: ऋषि सुनक(Rishi Sunak)ब्रिटेन के पहले भारतीय मूल(rishi sunak indian origin)के प्रधानमंत्री बनने जा रहे.ब्रिटेन नए पीएम (rishi sunak prime minister) बनने जा रहे ऋषि सुनक ब्रिटेन की राजनीति में एक नया इतिहास बनाने जा रहे हे.

पूर्व पीएम बोरिस जॉनसन(rishi sunak boris johnson)के इस्तीफे के बाद हुए चुनाव में सुनक भले ही लिज ट्रस(liz Truss Rishi Sunak)हार गए थे, लेकिन अब वे अगले प्रधानमंत्री(uk prime minister) के रूप में कार्यभार संभालने के लिए तैयार हैं.प्रधानमंत्री पद बनने के लिए 100 सांसदों का समर्थन हासिल करना जरूरी माना जाता है, जोकी उनके प्रतिद्वंद्वी पेनी मोर्डंट 100 सांसदों का समर्थन हासिल करने में असफल रहे हे.

अब पूरा चित्र साफ हो चुका है, इस लिए अब westminster के राजनेताओं में से एक किंग चार्ल्स(king charles iii) ऋषि सुनक को सरकार बनाने के लिए कहेंगे. ऋषि सुनक ब्रिटेन के भारतीय मूल(indian origin)के पहले प्रधानमंत्री होंगे. पूर्वी अफ्रीका और भारतमें ब्रिटेन के पुराने साम्राज्य के अप्रवासियों के वंशज सुनक अब दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था की कमान संभालेंगे.

प्रारंभिक शिक्षा | Rishi Sunak Education

1980 में Southampton में सुनक का जन्म हुआ था. ऋषि सुनक के भारत से संबंध की बात करे तो भारत के पंजाब राज्य उनके दादा-दादी थे जो 1960 के दशक में पूर्वी अफ्रीका से ब्रिटेन चले गए थे. तब पूर्वी अफ्रीका में भारतीयों के दिक्कते पैदा हुई थी. ऋषि सुनक ने Winchester College से दर्शनशास्त्र में डिग्री हासिल की और फिर ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय(University of Oxford)में इकोनॉमी और की राजनीति पढ़ाई की. आज पढ़ते हुए उन्होंने स्टैनफोर्ड(Stanford University) से एमबीए की डिग्री हासिल की. 

rishi sunak childrens
rishi sunak childrens (Image Credit : @rishisunakmp/Instagram)

Rishi Sunak Father in law | Rishi Sunak Wife

भारतीय अरबपति एनआर नारायण मूर्ति (rishi sunak son in law of narayan murthy)की बेटी अक्षता मूर्ति(rishi sunak wife akshata murthy)से 2009 सादी की हे और उन्हें दो बेटियां(rishi sunak children)भी है.

rishi sunak wife akshata murthy
rishi sunak wife akshata murthy ( Image Credit : @rishisunakmp/Instagram)

राजनीतिक पारी | Rishi Sunak Political Career

सुनक राजनीति में आने से पहले निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स (investment banking goldman sachs)में विश्लेषक थे. 2015 में रिचमंड(यॉर्कशायर) निर्वाचन क्षेत्र से सुनक पहली बार वह चुने गए थे.

Rishi Sunak daughter
Rishi Sunak daughter (Image Credit : @rishisunakmp/Instagram)

एक सांसद के रूप में उन्होंने भगवद गीता (Bhagavad Gita) पर निष्ठा की शपथ ली. उसके बाद सुनक चिल्ड्रेन्स इन्वेस्टमेंट (टीसीआई)फंड (children investment fund) में भागीदार बनकर हेज फंड में चले गए.

सरकार में भूमिकाएं | Rishi Sunak Political Positions

सरकार में अबतक सुनक विभिन्न भूमिकाएं निभा चूके हैं.स्थानीय सरकार में वर्ष 2018-19 कनिष्ठ मंत्री थे,उसके बाद 2019-20 में ट्रेजरी के मुख्य सचिव बने,2019-20 में ट्रेजरी के मुख्य सचिव बने.वर्ष 2020-22 में राजकोष के चांसलर बने.

Rishi Sunak childrens
Rishi Sunak childrens

ऋषी सुनक बोरिस जॉनसन(rishi sunak boris johnson)की सरकार में वित्त मंत्री बने तब वह समय था जब वह चर्चा में आए, उसी दौरान COVID-19 महामारी की जपेट ने ब्रिटन के साथ पूरी दुनिया आई थी.सुनिक ने कोविड लॉकडाउन के 18 महीनों के दौरान नौकरियों और व्यवसायों को संरक्षित करने के लिए अरबों पाउंड की फर्लो(furlough) सहायता योजनाओं को तेजी से शुरू करने के लिए बहुत प्रशंसा हासिल की.




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top