Tiger 3 News : कैटरीन कैफने Tiger 3 को लेकर की खुलकर बात

newsasmita
0

Tiger 3 News : इन दिनों बॉलिवुड की Gorgeous and Most Adorable Actress कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) गुरमित सिंह की Upcoming हॉरर फिल्म ‘फोन भूत’ के प्रमोशन में व्यस्त हे. कैटरीन कैफ की Upcoming फिल्मों की बात करे तो वो मनीष शर्मा की टाइगर 3(Tiger 3) और श्रीराम राधवान(Sriram Raghavan) की “मेरी क्रिसमस”(Merry Christmas Sriram Raghavan) में नजर आनेवाली हे. वैसे भी कैटरिना कैफ (Katrina Kaif Hit) कई हिट फिल्मे दे चुकी हे.

Tiger 3 News kaitrina
Tiger 3 News kaitrina

अब तक कैटरीना कैफ(Katrina Kaif) ने अपने करियर में कई शानदार फिल्मे की हे. पिंकविला(Pinkvilla) से हुई खास बातचीत में कैटरीना ने कहा की वह किस तरह की ओर किस आधार पर फिल्मों का सिलेक्शन करती है. कैटरिना बताती हे की ‘सबसे पहले वह यह देखती हे की फिल्म की स्क्रिप्ट कितनी दमदार हे, और इस फिल्म मेरा किरदार कितना दमदार हे. “जैसा कि आपने कहा मेरी क्रिसमस, श्रीराम राघवन(Sriram Raghavan Movies) जैसे निर्देशक के साथ काम करना, वह मेरे पसंदीदा निर्देशकों में से एक है. वह जिस तरह की थ्रिलर कहानियां सुनाते हैं, वह मुझे बहुत पसंद हैं। विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi Upcoming Movies) और टाइगर 3(Tiger 3 News) में सलमान जैसे अभिनेता के साथ काम करना अपना आप में ही एक चुनौती है. ”

tiger 3 news vijay sethupathi upcoming movies
tiger 3 news vijay sethupathi upcoming movies

Tiger 3 के जोया के किरदार के लिए एक्साइटेड

अपनी बात आगे बताती हुए कैटरिना कहती हे , जो मुझे पसंद है उस फ्रैंचाइजी में फिर से काम करना मेरे लिए सम्मान की बात है. फिल्म टाइगर 3(Tiger 3 News) में जोया के किरदार को फिर से जीना मेरे लिए बहुत बड़ी बात है और ये मेरे लिए मायने भी रखता है. फिर मुझे एक्शन सीन करना भी बहुत पसंद है. वैसे सलमान के साथ दोबार काम करने को लेकर भी मैं काफी एक्साइटेड हूं.

Phone Bhoot की कहानी सुनते ही फट से हामी

रिपोर्ट्स के मुताबिक कैटरिना कैफ का कहना हे की उन्होंने  फोन भूत(Phone Bhoot)की कहानी सुनते ही फिल्ममें काम करने की हामी भर दी थी. निर्माता रितेश रितेश सिधवानी से इस फिल्ममें करने की लिए कुछ समय भी नहीं माँगा था. क्योंकि मुझे इस कहानी में कुछ नया और अलग करने का चांस मिल रहा था. जिसके चलते मैंने तुरन्त हामी दे दी.”

बातचीत के दौरान कैटरीना ने यह भी कहा कि वह हॉरर फिल्में देखने में डर लगता है. उन्होंने कहा, ‘मैं भूल भुलैया 2 भी खत्म नहीं कर सकी थी. मुझे फिल्म देखते वक्त अपनी आंखों पर हाथ रखना पड़ रहा था. जानकारी के लिए बता दें, कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्म ‘फोन भूत’ में उनके साथ सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर भी अहम भूमिकाओं में हैं.




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top