हेराफेरी के साथ इन दो हिट फिल्मों के सीक्वल भी छोड़ी Akshay Kumar ने

newsasmita
0

जिस तरह से बॉक्स ऑफिस पर अक्षय कुमार की बड़ी बड़ी फिल्में लगातार फ्लॉप हो रही हैं, उसे देखते हुए भी अब कई निर्माता अक्षय कुमार(Akshay Kumar) का ऑप्शन तलाश रहे हैं और ऐसे में कई निर्माताओ को कार्तिक आर्यन में अक्षय कुमार का विकल्प दिख रहा है। भूल भुलैया 2 के बाद सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन अब अक्षय कुमार की जगह ले लेंगे ऐसी चर्चा होने लगी है. 

अपनी हिट फिल्मों की सीक्वल की कहानियां सुनने के बाद अक्षय कुमार उनमें काम करने से इंकार कर चुके हैं। आइए जानते है अक्षय कुमार अब तक अपनी किन किन फिल्मों की सीक्वल करने से ना कह चुके है.

Akshay Kumar Hera pheri 3
Akshay Kumar Hera pheri 3

इन दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ‘कठपुतली’ के ट्रेलर लांच के दौरान अक्षय कुमार ने कुछ बातो का खुलासा किया. ट्रेलर लांच के दौरान उन्होंने कहा की वह सभी असफल फिल्मों की जिम्मेदारी खुद लेते हैं. आगे उन्होने कहा की पहले उन्हें ही हेरा फेरी 3 फिल्म ऑफर हुई थी, लेकिन उन्हें स्क्रिप्ट पसंद नहीं आई इस लिए उन्होने यह फिल्म करने के ना कहा हे. उन्हें यह फिल्म ना कर पाने का अफसोस हे और वह खुश नहीं हे.

Akshay Kumar flop film
Akshay Kumar flop film

जबसे परेश रावल रावल ने इस बात की पुष्टि की है कि हेरा फेरी 3 में कार्तिक आर्यन अक्षय कुमार की जगह होंगें, तब से फैंस के बीच काफी निराशा हुई है. लोगो को यह उम्मीद थी के अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की तिकड़ी एक बार फिर हेरा फेरी 3 में देखने को मिलेगी।

उस वीडियो को भी खूब वायरल हो रहा है जिसमें सुनील शेट्टी कह रहे हैं कि बिना अक्षय कुमार के ‘हेराफेरी’ की कोई सीक्वल नहीं बन सकती। इस खबर को सुनकर फैंस में खूब नाराजगी दिख रही है.

हेरा फेरी 3 के अलावा अक्षयने दूसरी सीक्वल फिल्मे भी छोड़ दी हे. सूत्र के मुताबिक अक्षय कुमार और फिल्म निर्माता फिरोज नाडियाडवाला कई बार मुलाकातें हो चुकी हैं, लेकिन इन फिल्मों की भी स्क्रिप्ट पसंद नहीं आने की वजह से अक्षय कुमार ने इन फिल्मों को भी छोड़ दिया। अक्षय कुमार की आने वाली फिल्मों की बात करें तो सेल्फी, गोरखा, बड़े मियां छोटे मियां, सूराराई पोट्रू, कैप्सूल गिल, ओएमजी 2, जैसी फिल्में निर्माण के विभिन्न चरणों में हैं।

आज की लाइव न्यूज, Aaj Ke Mukhya Samachar, ताजा खबर, न्यूज अपडेट, तेज ब्रेकिंग न्यूज़ Hindinew में सबसे पहले पढ़ें Newsasmita पर हिंदी मे




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top