FIFA WC 2022 के लिए दक्षिण कोरिया की टीम का एलान

newsasmita
0

फीफा विश्व कप 2022(FIFA World Cup 2022) के लिए दक्षिण कोरिया ने अपनी टीम(Squad) का ऐलान कर दिया है. दक्षिण कोरिया की 26 सदस्यीय टीम के कप्तान के तौर पे सोन ह्युंग-मिन पसंद किया गया है, हालाकि वह अभी चोट से जुज रहे हे, लेकिन उम्मीद है की फीफा विश्व कप(2020 FIFA World Cup) तक वह चोट से उभर जायेंगे. लगातार 10वीं बार कोरिया की टीम फीफा विश्व कप के मुख्य दौर में पहुंची है।

आपको बता दे की टोटेनहम हॉटस्पर (Tottenham Hotspur) के लिए खेलते हुए सोन ह्युंग-मिन(son heung min) को आंख में फ्रैक्चर हुआ था। सोन ह्युंग-मिन को उम्मीद है की वह फीफा विश्व कप में कोरिया के लिए खेलने के लिए तैयार है जायेंगे। पाउलो बेंटो(Paulo Bento) टीम के मुख्य कोचने कहा की ह्युंग-मिन की हालत के बारे में हमे रोजाना जानकारी लेनी होगी। उन्हों ने कहा की हम लगातार मेडिकल टीम के संपर्क में हैं, लेकिन अब तक हमें यह जानकारी नहीं है कि वह कब मैदान में उतरने के लिए पूरी तरह से फिट होंगे।

दक्षिण कोरिया का पहला मैच 24 नवंबर को ग्रुप एच में उरुग्वे के खिलाफ है। इस से पहले 2010 मे राउंड ऑफ 16 में दक्षिण कोरिया की टीम उरुग्वे से हारकर बाहर हो गई थी। इसके बाद से यह टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर होती रही है।

FIFA World Cup 2022 दक्षिण कोरिया की टीम

गोलकीपर/Goalkeeper: किम सेउंग-ग्यू, जो ह्योन-वू, सॉन्ग बम-क्यूनो

डिफेंडर/Defender: किम मिन-जे, किम यंग-ग्वोन, क्वोन क्यूंग-वोन, चो यू-मिन, किम मून-ह्वान, यूं जोंग-ग्यू, किम ताए-ह्वान, किम जिन-सु, होंग चुल

मिडफील्डर | Midfielder : जंग वू-यंग, सोन जून-हो, पाइक सेउंग-हो, ह्वांग इन-बीओम, ली कांग-इन,ली जे-सुंग, क्वोन चांग-हून, जियोंग वू-योंग, सोन ह्युंग-मिन, ह्वांग ही- चान, ना संग-हो, सॉन्ग मिन-क्यू

यह भी पढ़े : IPL Auction 2023 Date And Time इस साल 23 दिसंबर को कोच्चि में होगा आईपीएल ऑक्शन 

आज की लाइव न्यूज, Aaj Ke Mukhya Samachar, ताजा खबर, न्यूज अपडेट, तेज ब्रेकिंग न्यूज़ Hindinew में सबसे पहले पढ़ें Newsasmita पर हिंदी मे




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top