Amitabh Bachchan Blue Tick : "हाथ तो जोड़ लिये अब का गोड़वा जोड़े", अमिताभ बच्चन ने हाथ जोड़ वापस मांगा Blue Tick

newsasmita
0

Amitabh Bachchan Blue Tick : Twitter राजा एलन मस्क के आदेश के बाद Twitter के सभी अकाउंट से Blue Tick हटा दिए गए है। इस आदेश के जपेट में की बड़े बड़े सेलेब्सके साथ साथ कई नेताओं के और राजनीतिक पार्टीओ के अकाउंट से Blue Tick हटा दिया गया हे। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन, विराट कोहली, सलमान खान, शाहरुख खान और अक्षय कुमार जैसे कई सुपरस्टार्स का नाम शामिल है।

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ट्विटर पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह लगातार अपने विचार शेयर करते रहते हैं। ट्विटर की Blue Tick हटा देनेवाली हरकत पर अमिताभ बच्चन ने कुछ ऐसा ट्वीट किया है, जिस कारण हर तरफ उनकी चर्चा हो रही है साथ ही ट्वीट वायरल हो रहा है। 

Blue Tick पर एलन मस्क ने हुक्म किया था की ब्लू टिक के लिए भुगतान करना पड़ेगा। ऐसे में अमिताभ बच्चन ने ट्वीट कर कहा है- ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया, ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ?? अब अमिताभ बच्चन के इस मजाकिया ट्विट को काफी पसंद किया जा रहा है और वायरल भी हो रहा है।

इन स्टार्स के अकाउंट से हटा ब्लू टिक 

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऋतिक रोशन, अर्जुन रामपाल, शाहरुख खान, सलमान खान, फराह खान, आलिया भट्ट, बिपाशा बसु और अनुष्का शर्मा कई सितारों का नाम शामिल है।

इन स्टार्स के अकाउंट से नहीं हटा ब्लू टिक 

साउथ में सू्र्या, महेश बाबू, जूनियर एनटीआर, अनुपम खेर, सोनम कपूर, एसएस राजामौली, नागार्जुन अक्कीनेनी, राणा दग्गुबती जैसे सितारें अभी भी वेरिफाइड हैं। 

Read More : सलमान खान ने किया पूजा को वीडियो कॉल, मैं भाई दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए जान हूं-कहा अब तक कुंवारा हूं




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top