Amitabh Bachchan ने मस्क के लिए गाया गाना : "तू चीज़ बड़ी है Musk Musk...तू चीज़ बड़ी है Musk"

newsasmita
0

Twitter के राजा के आदेश के बाद कई बड़े बड़े सेलिब्रिटी के ट्विटर एकाउंट से Blue हटा दिया गया था. उनमेसे से एक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन यानी बिग बी भी थे। Blue Tick वापस मिलने से पहले और बाद बिग बी ने ट्वीट पोस्ट किए थे जो तेजी से वायरल हो गए हे।

अमिताभ बच्चन ने Blue Tick मिलने के बाद एक ट्विट किया जिसमे बिग बी ने एलन मस्क के लिए गाना गाया है। बिग बी ने ट्वीट में लिखा ए Musk भैया! बहुत बहुत धन्यवाद देत हैं हम आपका! उ, नील कमल लग गवा हमार नाम के आगे!अब का बताई भैया! गाना गये का मन करत है हमार! सनबो का ? इ लेओ सुना : तू चीज़ बड़ी है musk musk…तू चीज़ बड़ी है, musk (Tu cheez badi hai Musk Musk)

Blue Tick वापस मिलने से पहले बिग बी ने ट्वीट किया था जिसमे अमिताभ बच्चन ने लिखा था – ए twitter भइया। सुन रहे हैं ? अब तो पैसा भी भर दिये हैं हम … तो उ जो नील कमल होत है ना, हमार नाम के आगे, उ तो वापस लगाय दें भैया  , ताकि लोग जान जायें की हम ही हैं – Amitabh Bachchan.. हाथ तो जोड़ लिये रहे हम। अब का, गोड़वा जोड़े पड़ी का ??

Twitter Blue Tick Price for Celebrities | Twitter Blue tick Price India | ट्विटर ब्लू टिक चार्ज ?

ट्विटर ने ब्लू टिक का अलग अलग देशों के अलग-अलग चार्ज निर्धारित किए गए हैं। अगर बात करे भारत की तो भारत के ट्विटर यूजर्स को ब्लू टिक के लिए हर महीने 650 रुपये देने होंगे यानी सालाना 7800 रुपये देने पड़ेंगे. लेकिन ट्विटर ने ट्विटर ब्लू टिक का वार्षिक प्लान 6800 रुपये का रखा है। ट्विटर ब्लू टिक की सर्विस लेने के बाद आप 4 हजार कैरेक्टर्स में ट्वीट कर पाएंगे। इस सर्विस में आपको 30 मिनट में 5 बार एडिट करने की सुविधा मिल जाती है। ब्लू टिक मिलने के बाद यूजर ट्विटर में फुल एचडी क्वालिटी का वीडियो भी शेयर कर सकेंगे। ब्लू टिक वेरिफायड यूजर्स को प्लेटफॉर्म में प्राथमिकता भी दी जाएगी।

यह भी पढ़े : Dream Girl 2 Trailer, सलमान खान ने किया पूजा को वीडियो कॉल, मैं भाई दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए जान हूं-कहा अब तक कुंवारा हूं…




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top