Dream Girl 2 Trailer : सलमान खान ने किया पूजा को वीडियो कॉल, मैं भाई दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए जान हूं-कहा अब तक कुंवारा हूं…

newsasmita
0

Dream Girl 2 Trailer : इस ईद के मौके पर ड्रीम गर्ल 2 टीज़र (Dream Girl 2) लॉन्च हुआ है। Dream Girl 2 Movie में नुसरत भरूचा और आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे नजर आएंगे. फैंस को आयुष्मान खुराना की Dream Girl काफी पसंद आई थी और अब फैंस ड्रीम गर्ल 2 का इंतजार कर रहे है। 

Dream Girl 2 Release Date | Dream Girl 2 Movie Release Date

फिल्म 7 जुलाई (Dream Girl 2 Release Date) को थिएटर्स में रिलीज होगी। ड्रीम गर्ल 2 के इस टीजर (Dream Girl 2 Videos) में खास बात यह हे की इसमें भाईजान सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान (Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan) के डायलॉग को सलमान की आवाज के साथ जोड़ा गया हे, जिसे खूब पसंद किया गया हे।

‘ड्रीम गर्ल 2’ के इस टीजर में पूजा(Dream Girl 2 Pooja)को सलमान खान का वीडियो कॉल आता हैं। वह बोलते हैं कि ‘मैं बोल रहा हूं भाईजान। पूजा बोलती है कि ओह भाईजान। फिर सलमान खान बोलते हैं कि मैं भाई दूसरों के लिए हूं तुम्हारे लिए जान हूं। अभी तक तुम्हारे लिए कुंवारा हूं। सुना है इस बार ईद पर पूजा होगी। चेहरा कब दिखा रही हो।

इससे पहले ड्रीम गर्ल 2 का टीजर रिलीज किया था उसमें ऐसा ही एक फंडा यूज किया गया था। ड्रीम गर्ल 2 के पहले टीजर में पूजा पठान (Pathan Movie) से यानी शाहरुख खान से बातचीत करती है। इस टीजर में में पूजा कहती हैं, ‘हेलो मैं पूजा बोल रही हूं। आप कौन ? ‘फिर शाहरुख की आवाज में एक शख्स जवाब देता है, ‘मैं पठान(Pathan) बोल रहा हूं’। यह सुनकर पूजा खुश हो जाती हैं और पठान भी पूजा को वैलेंटाइंस डे विश करते हैं। पूजा बताती हैं कि सात जुलाई को वह सिनेमाघरों में फैंस से मिलने आ रही हैं।

Dream Girl 2 Cast

आपको बता दें  7 जुलाई 2023 को ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। इस बार आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी। ड्रीम गर्ल 2 साल 2019 में आई फिल्म का सीक्वल(Dream Girl Sequel) है। आयुष्मान के अलावा अनन्या पांडे, अनु कपूर, परेश रावल, असरानी, मनजोत सिंह और विजय राज जैसे कई मुख्य कलाकार हैं।

Read Also : Amitabh Bachchan ने मस्क के लिए गाया गाना : “तू चीज़ बड़ी है Musk Musk…तू चीज़ बड़ी है Musk”




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top