Google Play Store की ठप्प हुए सर्विस हुए बहाल, डाउनलोड, ऐप अपडेट कर रहा काम

newsasmita
0

आज सुबह करीब 10 से 1 बजे के बीच Google Play Store करीब की सर्विस दुनियाभर भर के कुछ यूजर्स के लिए ठप हो गई थी. सर्विस ठप हो जाने के कारण यूजर्स ना तो ऐप को अपडेट कर पा रहे थे ना तो डाउनलोड आदि नहीं कर पा रहे थे. हालाकि अब तो गूगल प्ले स्टोर की सर्विस बहाल हो चुकी है.

Google Play Store की सर्विस ठप्प होने की दिक्कत वेब और मोबाईल यूजर्स को हो रही थी। हालाकि downdetector पर अब कोई नई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है. downdetector के अनुसार 2000 से ज्यादा लोगो ने प्ले स्टोर के डाउन होनी की रिपोर्ट फाइल की थी.

अगर अभी भी यह दिक्कत आ रही है तो हम आप को कुछ तरीके बताएंगे जिसे आप आजमा सकते हे। पहले आप को मोबाइल को कुछ देर फ्लाइटमोड में रखना हे और फिर गूगल प्ले स्टोर को चलाएं. अगर इसे भी दिक्कत आ रही है तो अपना मोबाइल एक बार रिस्टार्ट करे।




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top