Whatsapp iOS New Features : iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सप्प लाया धमाकेदार फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा दोगुना

newsasmita
0

Whatsapp iOS New Features | Whatsapp New Features Todays

Whatsapp अपने यूजर्स के आए दिन नए नए फीचर्स लेकर आता रहता है। वॉट्सऐप के यूजर्स की संख्या दुनियाभर में लगभग 2 बिलियन से ज्यादा हे और इन्ही यूजर्स के लिए Whatsapp इस साल के अंत तक कुछ नए अपडेट्स लेकर आनेवाला है। Whatsapp iOS यूजर्स के लिए चैटिंग एक्सपीरियंस को बदलकर रख देनेवाला फीचर लेकर आया है, तो चलिए जानते है क्या है वह फीचर…

What Is The New Feature Of Whatsapp On iOS?

Wabetainfo के अनुसार iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सएप मजेदार फीचर लेकर आया है, जिसमें Whatsapp iOS यूजर्स को स्टिकर बनाने की सुविधा मिलेगी। इस फीचर में iOS यूजर को फोटो को बैकग्राउंड से अलग करना होगा और उसे यानी उस स्टिकर को अपने किसी भी चैट में पेस्ट कर सेंड करना होगा. यूजर्स इस स्टिकर मे टेक्स्ट भी एड कर सकेगा। इस प्रोसेस को करते ही ये फोटो उनके स्टिकर ऑप्शन में आ जाएगा. आपको बतादे व्हाट्सएप का यह फीचर iOS 16 यूजर्स ही उसे कर पाएंगे, पुराने वर्जन के Ios में यह फीचर नही मिलेगा.

iOS Whatsapp Features

इससे पहले व्हाट्सएप ने एंड्रॉयड यूजर्स के लिए एक फीचर निकाला था जिसमे फॉरवर्ड होने वाले इमेज और वीडियो में डिस्क्रिप्शन एड कर सकते हैं. पहले एंड्रॉयड यूजर्स को वीडियो या फोटो में कैप्शन को बदलना होता था तो ये काम लोगों को अलग से करना पड़ता था. लेकिन अब इमेज और वीडियो को फॉरवर्ड करते वक्त यूजर्स डिस्क्रिप्शन को एडिट कर सकते हैं. इससे ये फायदा होगा कि लोग बेहतर तरीके से अपने आप या मैसेज को कम्युनिकेट कर पाएंगे. साथ ही हर यूजर के हिसाब से मैसेज को बदल पाएंगे.

Read More : Whatsapp New Features Todays, व्हाट्सएप लानेवाला हे एक नया फीचर, जानने ने के लिए क्लिक करे




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top