Whatsapp Metro Ticket Booking : अब WhatsApp पर होगा Metro का टिकट बुक, लाइन में खड़े रहने का झंझट खत्म

newsasmita
0

Whatsapp Metro Ticket Booking : देश के लगभग बड़े शहरों में मेट्रो सेवा शुरू हो चुकी है। जैसे की दिल्ली, कानपुर, अहमदाबाद, कोच्चि, चेन्नई, मुंबई, पुणे, लखनउ, और बेंगलुरू में यह सेवा शुरू हो चुकी हैं। इस लिए इन सिटीज की बड़ी आबादी मेट्रो सेवा का यूज करती है, इस लिए स्वाभाविक है की टिकट की लंबी लाइनें लगनी लाजमी हैं। इसका निवारण आईटी हब कहे जाने वाले बेंगलुरूने इसका रास्ता निकाला है।

बेंगलुरु में अब व्हाट्सएप (WhatsApp) आधारित मेट्रो टिकट सिस्टम की शुरुआत की है। यह आप व्हाट्सएप की मदद से मेट्रो की टिकट खरीद सकते है. व्हाट्सएप से आप QR कोड से मेट्रो का टिकट जेनरेट कर यात्रा कर सकते हैं। आईए जानते है व्हाट्सऐप के QR कोड की मदद से कैसे टिकट जेनरेट कर सकते है.

WhatsApp और Metro App Namma से आप QR-Code टिकट को खरीद सकते हे. बेंगलुरु में इस सेवा की शुरुआत की गई है और आनेवाले दूसरे भी प्रमुख सिटीजकी मेट्रो सेवाओं में भी यह सेवा शुरू हो सकती है। यह सर्विस फिलहाल बेंगलुरु में अंग्रेजी और कन्नड़ भाषा में एंड्रॉइड(Android) और iOS यूजर्स(iOS Users) के लिए उपलब्ध है। 

WhatsApp से कैसे बुक करे टिकट

  • सबसे पहले आपको मोबाइल में BMRCL का चैटबॉट नंबर 8105556677 सेव करना होगा.
  • अब व्हाट्सऐप में BMRCL के चैटबॉट में आपको किस मेट्रो स्टेशन से किस मेट्रो स्टेशन तक सवारी करनी है, इसकी जानकारी देनी होगी।
  • अब ट्रैवलिंग डिस्टेंस के हिसाब से पेमेंट करना होगा। यूजर्स को मेट्रो टिकट के लिए UPIs और नेटबैकिंग से पेमेंट करना होगा।
  • पेमेंट होने के बाद QR बेस्ड मेट्रो टिकट जनरेट हो जाएगा।
  • मोबाइल में जेनरेट हुई QR बेस्ड टिकट को आप जिस प्रकार मेट्रो के गेट पर कार्ड या टोकन को स्कैन करते हैं उसी प्रकार टिकट गेट पर स्कैन करनी होगी।
  • QR बेस्ड मेट्रो टिकट एक दिन मान्य रहेगी उसके बाद उसको आप यूज नहीं कर सकेंगे।

QR बेस्ड टिकट आप एक ही बार उसे कर पाओगे, एक बार यूज करने के बाद यह टिकट निरस्त हो जाएगा। अगर उस दिन आप इस टिकट पर यात्रा नहीं करते तो एक दिन के बाद आपका मेट्रो टिकट अपने आप यह कैंसिल हो जाएगा और आपका पैसा आपके अकाउंट में रिफंड हो जाएगा। यूजर्स को हर टिकट पर 3% डिस्काउंट दिया जाएगा।

Read More :  ट्विटर ने हटाए सभी अकाउंट से blue Tick, जाने कौन कौन हे बड़े चेहरे




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top