Whatsapp New Features : व्हाट्सऐप लेकर आया नए सिक्यूरिटी फीचर्स, जाने क्या हे यह फीचर्स और उसके फायदे

newsasmita
0

Whatsapp New Features : अपने यूजर्स के लिए व्हाट्सएप नए फीचर्स (Whatsapp New Features) लेकर आया हे। व्हाट्सएप नए फीचर्स (Whatsapp New Features Today) की मदद से यूजर्स अधिक प्राइवेसी और सिक्यूरिटी कंट्रोल के साथ अपने मेसेज को भेज सकता है.

हैकिंग के बढ़ते मामलों को देखते हुए व्हाट्सऐप ने इन सिक्यूरिटी फीचर्स को लॉन्च किया है. इन फीचर्स की मदद से व्हाट्सएप ने उपयोगकर्ताओं के चैट को और सिक्योर करने की कोशिश की है, इस चैट को अब हैकर्स द्वारा हैक करना आसान नहीं होगा.

दुनियाभर में सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग एप व्हाट्सएप(Whatsapp Instant Messaging Apps) है। इसी लिए व्हाट्सएप अपने यूजर्स के लिए बेहतर सिक्योरिटी मैकेनिज्म करने की लगातार कोशिश करता रहता है.

व्हाट्सएप ने यह तीन सिक्यूरिटी फीचर्स लांच किये है, जिसमें यूजर्स को हाई सिक्यूरिटी वाला डिवाइस वेरिफिकेशन फीचर (Device Verification Features), अकाउंट प्रोटेक्ट फीचर (Account Protect Feature) और ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड (Automatic Security Code) का फीचर मिलेगा.

Whatsapp New Features | Whatsapp New Features Today 

1.व्हाट्सएप अकाउंट प्रोटेक्ट फीचर | Whatsapp Account Protect Feature
व्हाट्सएप के इस फीचर्स मे उपयोगकर्ता जब नए डिवाइस यानी नए मोबाइल में स्विच करता है तब पुराने डिवाइस में या मोबाइल में एक अलर्ट जायेगा कि क्या आप अपने अकाउंट को किसी अन्य डिवाइस पर स्विच करना चाहते है. यूजर्स पुराने डिवाइस या मोबाइल पे आए एलर्ट को कन्फर्म करेगा तब ही वह नए डिवाइस या मोबाइल पे लॉगिन लॉगइन कर पाएगा.

2. व्हाट्सएप डिवाइस वेरिफिकेशन | Whatsapp Device Verification 
स्मार्टफोन के लिए मैलवेयर हमेशा से खतरा खतरा साबित हुआ है। व्हाट्सएप के इस फीचर्स से डिवाइस हैक प्रोटेक्शन की सुविधा मिलेगी. इस फीचर्स से यूजर्स को एकाउंट्स वेरीफाई करने के लिए एक नए चेक बॉक्स से जोड़ा है. क्योंकि एडवांस अकाउंट टेकओवर टेक में मैलवेयर की हेल्प से किसी वॉट्सऐप एकाउंट्स को हैक किया जा सकता है. लेकिन व्हाट्सऐप के इस चेक बॉक्स फीचर की मदद से यूजर्स के एकाउंट्स को और सिक्योर बनाया जा सकता है.

3. व्हाट्सएप ऑटोमेटिक सिक्योरिटी कोड्स फीचर | Whatsapp Automatic Security Codes Features 
व्हाट्सऐप में यूजर्स का चैट्स एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन(End to End Encryption) के साथ होती है, इस का मतलब यह है की इस चैट को तीसरा कोई पढ़ नहीं सकता है.अब इस फीचर्स की मदद से व्हाट्सएप यूजर्स ऑटोमेटिक अथवा मैनुअल तरीके से वेरिफाई कर सकता है कि उनकी चैट्स एन्क्रिप्टेड है या नहीं.




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top