नहीं रहे 'शकुनि मामा', महाभारत के शकुनि यानी गूफी पेंटल का 78 साल की उम्र में निधन

newsasmita
0

Gufi Paintal Death Cause की बात करे तो कई दिनों से अभिनेता गूफी पेंटल कई बीमारियों जूझ रहे थे और अस्पताल में भर्ती थे। हृदय गति रुक जाने से Gufi Paintal Death हुआ है। धारावाहिक महाभारत में शकुनी मामा का किरदार निभाने वाले गूफी पेंटल अब हमारे बीच नहीं रहे। इसी के साथ एक और दिग्गज कलाकार ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

गूफी पेंटल का अंतिम संस्कार शाम चार बजे किया जा सकता है और उनके अंतिम यात्रा में सिनेमा जगत के कई दिग्गज और बड़े सितारे शामिल होने की संभावना है। 

Gufi Paintal Death Cause
Gufi Paintal Death Cause

गूफी पेंटल एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले वो इंजीनियर थे। गूफी पेंटलने 1980 के दशक में हिंदी फिल्मों के अलावा कुछ टीवी धारावाहिकों में नजर आए थे। बीआर चोपड़ा के ऐतिहासिक सीरियल महाभारत (Mahabharat) से गूफी को पहचान मिली। इस सीरियल में शकुनि मामा का किरदार निभाया था। आज भी कही शकुनि मामा के अभिनय की बात की जाती है, तो Gufi Paintal का नाम जरूर लिया जाता है, लेकिन अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि अब अभिनेता हमारे बीच नहीं रहे।




Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top