GST Council की 50वीं बैठक(50th GST Council Meeting) आज दिल्ली में हुई. निर्मला सीतारमण की अगुआई में (Nirmala Sitharaman GST Council Meeting) जीएसटी काउंसिल ने ऑनलाइन गेमिंग(Online Gaming)और कैसीनो(Casinos)पर 28 फीसदी टैक्स को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही खास दवाओं पर टैक्स में छूट दी गई है
जीएसटी काउंसिल की बैठक (GST Council Meeting Today) में सिनेमा हॉल में खाने-पीने के बिल पर जीएसटी कम करने की सिफारिश को भी मंजूरी दे दी गई। सिनेमा हॉल में खाने-पीने की चीजों पर अब 18 फीसदी की जगह 5 फीसदी जीएसटी लगेगा. इसके अलावा कैंसर की दवा डिनुटुक्सिमैब (Cancer Drug Dinutuximab) पर भी टैक्स छूट की मांग की गई.
फिटमेंट कमेटी(Fitment Committee GST) ने कहा कि जिस दवा की कीमत 26 लाख रुपये है और जिसके लिए क्राउडफंडिंग (Crowdfunding) के जरिए पैसा जुटाया गया है, उसे जीएसटी के दायरे से बाहर रखा जाना चाहिए. इस पर मंत्रियों के समूह ने सहमति जताई. फिलहाल इस दवा पर 12 फीसदी जीएसटी लगता है. फिटमेंट कमेटी में केंद्र और विभिन्न राज्यों के कर अधिकारी शामिल होते हैं।
केंद्र सरकार ने जून 2023 में वस्तु एवं सेवा कर से 1.61 लाख करोड़ रुपये जुटाए। इसमें साल-दर-साल करीब 12 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। पिछले साल जून 2022 में 1.44 लाख करोड़ रुपये का जीएसटी कलेक्शन (GST Collection) हुआ था. जबकि एक महीने पहले मई 2023 में यह 1.57 लाख करोड़ रुपये था.