बांग्लादेश में बड़ा बस हादसा, 60 यात्रियों से भरी एक बस झील में उतर गई, हादसे में 17 की मौत, 35 घायल

newsasmita
0

बांग्लादेश में बड़ा बस हादसा हो गया. बस के झील में गिरने से 17 लोगों की मौत हो गई. बांग्लादेश के झालकाठी सदर के छत्रकंडा इलाके में शनिवार को एक बस झील में गिर गई. हादसे में करीब 17 लोगों की मौत हो गई और 35 घायल हो गए. हादसे में मरने वालों में तीन बच्चे और 8 महिलाएं शामिल हैं.

वहीं घायलों ने हादसे के लिए चालक की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। घायलों का कहना है कि बस में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे जिसके कारण यह हादसा हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार, बशर स्मृति ट्रांसपोर्ट की बस शनिवार सुबह 9 बजे पिरोजपुर के भंडरिया से बरिशाल के लिए निकली थी. हालांकि बस की क्षमता 52 यात्रियों की थी, लेकिन ड्राइवर ने बस में 60 लोगों को बैठाया.

Read More : अमेरिका ने भारत को एम-777 हॉवित्जर का लेटेस्ट वर्जन खरीदने की दी ऑफर 

बरिशाल-खुलना राजमार्ग पर छत्रकंडा में सुबह करीब 10 बजे बस सड़क किनारे तालाब में गिर गई। पुलिस का कहना है कि हादसे में घायल हुए या जान गंवाने वाले ज्यादातर लोग पिरोजपुर के भंडरिया उपजिला और झलकाठी के राजापुर इलाके के रहने वाले हैं. रोड सेफ्टी फाउंडेशन के मुताबिक जून महीने में बांग्लादेश में 559 बस दुर्घटनाएं हुईं. जिसमें 562 लोगों की मौत हो गई और 812 लोग घायल हो गए.




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top