श्रीलंका में जल्द ही हो सकेगा भारतीय रुपये से लेनदेन, राष्ट्रपति के भारत दौरे के बाद बन रही योजना

newsasmita
0

आर्थिक संकट से जूझ रहा श्रीलंका भारतीय रुपए में लेनदेन शुरू कर सकता है। श्रीलंका के विदेश मंत्री अली साबरी(Minister of Foreign Affairs of Sri Lanka Ali Sabry) ने यह जानकारी दी कि डॉलर, यूरो और येन के बाद हम रुपये को लेन-देन की मुद्रा बनाने पर विचार कर रहे हैं.

साबरी(Ali Sabry) ने यह बयान श्रीलंकाई राष्ट्रपति के भारत दौरे के एक दिन बाद दिया है. साबरी ने कहा कि इससे श्रीलंका आने वाले भारतीय पर्यटकों और व्यापारियों को फायदा होगा। उन्हें नोट बदलने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा।

श्रीलंका आर्थिक संकट से निकलने की पूरी कोशिश कर रहा है. स्थानीय मुद्रा के रूप में रुपये का उपयोग उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है। दरअसल श्रीलंका अपना ज्यादातर सामान भारत से आयात करता है।

इनमें भोजन, दवाएं, निर्माण सामग्री, ऑटोमोबाइल, उर्वरक और रसायन शामिल हैं। दोनों देशों के बीच 2021 में 44 हजार करोड़ रुपये का कारोबार हुआ. साबरी ने कहा कि श्रीलंका को भारतीय रुपयों की जरूरत है. ऐसे में अगर लोग यहां आकर भारतीय रुपये खर्च करेंगे तो हमें फायदा होगा.

Read More : अमेरिका ने भारत को एम-777 हॉवित्जर का लेटेस्ट वर्जन खरीदने की दी ऑफर 




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top