यूक्रेन में हुए हमले में एक रूसी पत्रकार की हुई मौत, रूस ने यूक्रेन पर पत्रकार की हत्या का लगाया आरोप

यूक्रेन और रूस के बीच युद्ध अभी भी शांत नहीं हुआ है. रूस ने यूक्रेन पर पत्रकार की हत्या का आरोप लगाया. रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच ज़ापोरीज़िया क्षेत्र में यूक्रेनी हमले में एक रूसी पत्रकार की मौत हो गई है। हमले में 3 पत्रकार घायल हो गए हैं. रूस ने पत्रकार की मौत के लिए कीव और पश्चिमी देशों को जिम्मेदार ठहराया है.

रूस के रक्षा मंत्रालय ने आरोप लगाया है कि यूक्रेन ने अमेरिका से मिले क्लस्टर बम का इस्तेमाल कर यह हमला किया है. रूसी विदेश मंत्रालय ने इसे पूर्व नियोजित अपराध बताया है. विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता मारिया जखारोवा ने कहा कि यूक्रेन आतंक फैला रहा है।

जिन लोगों ने रूसी पत्रकार को निशाना बनाकर हमसे बदला लेने की कोशिश की है, उनके खिलाफ जवाबी कार्रवाई की जाएगी।’ मौतों के लिए यूक्रेन को हथियार सप्लाई करने वाले लोग भी जिम्मेदार हैं.

मारे गए रूसी पत्रकार का नाम रोस्टिस्लाव ज़ुरावलेव है। उन्होंने राज्य समाचार एजेंसी आरआईए के लिए युद्ध संवाददाता के रूप में काम किया। हमले के बीच उनके तीन सहयोगियों को यूक्रेन के ज़ापोरिज़िया इलाके से सुरक्षित निकाल लिया गया है।




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post