मोदी सरकार आए दिन नई नई स्कीमे लाती रहती है लोगो तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए खूब प्रचारभी करती है. पिछले बजट में सरकार ने Mahila Samman Savings Certificate स्कीम लांच की थी। लेकिन इस स्कीम का ज्यादा प्रचार ना हो पाने के कारण इसका पूरा फायदा लोगो तक नहीं पहुंच पाया। MSSC का लाभ केवल महिलाएं ही ले सकती हैं। महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट को Mahila Samman Bachat Patra भी कहा जाता है।
What is Mahila Samman Savings Certificate
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट में अगर कोई महिला निवेश करना चाहती है तो पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। Mahila Samman Savings Certificate स्कीम में न्यूनतम 1000 रुपये का निवेश किया जा सकता है। इस स्कीम में ब्याज भी काफी अच्छा दिया जा रहा है। वहीं 100 रुपये के गुणांक में अधिकतम 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है।
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट कम से कम 1000 रुपये का और 2 लाख तक का निवेश किया जा सकता है और ब्याज की बात है तो यह 7.5 प्रतिशत दिया जा रहा है। इस स्कीम में अधिकतम 2 साल के लिए निवेश किया जा सकता है।
How to Invest in Mahila Samman Savings Certificate
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट केवल पोस्ट ऑफिस के माध्यम से निवेश किया जा सकता है। स्कीम में कितने भी बार निवेश जा सकता है और अगर एक बार सर्टिफिकेट लिया जाता हे तो अगला निवेश करने के लिए कम से कम 3 महिने बाद ही किया जा सकेगा। इस स्कीम में कुल निवेश 2 लाख रुपये से ज्यादा का न हो। स्कीम में निवेश के लिए महिला के पास आधार कार्ड, पान कार्ड जरूर होना चाहिए और केवाईसी कराना जरूरी है।
Mahila Samman Savings Certificate (MSSC) निवेश के लिए अगर पोस्ट ऑफिस में सेविंग एकाउंट हे तो भुगतान वहा से हो सकता है और अगर सेविंग अकाउंट नहीं है, तो चेक या कैश देकर Mahila Samman Bachat Patra में निवेश किया जा सकता है। और सबसे अच्छी बात यह है की देश के किसी भी पोस्ट ऑफिस में जाकर महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट निवेश किया जा सकता है।
0 Comments