इमरान की वजह से पाकिस्तान की दुनियाभर खिल्ली उडी, बाइडेन के सलाहकार ने खोली पूर्व PM की पोल

newsasmita
0

पाकिस्तान में चल रहे इमरान ड्रामे के कारण पूरी दुनिया में उनका मजाक उड़ रहा है. यह बात अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के सलाहकार शाहिद अहमद खान ने कही. शाहिद ने कहा कि अमेरिका का पाकिस्तान की राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है.

पाकिस्तान अमेरिका के लिए एक महत्वपूर्ण देश है और चीन के साथ उसके संबंधों को देखते हुए उसे नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। इमरान खान के सिफर मामले पर बात करते हुए शाहिद ने कहा कि अगर अमेरिकी सीनेटर का पत्र जरूरी होता तो आईएमएफ उन्हें लोन नहीं देता.

पाकिस्तान हर उस देश और संगठन से अपने रिश्ते खराब कर रहा है जिससे पाकिस्तान को मदद मिल सकती है. यहां तक ​​कि आईएमएफ भी पाकिस्तान सरकार से खुश नहीं है. पिछली सरकार के साथ हुए समझौते के लागू नहीं होने से आईएमएफ नाराज है. शाहिद ने आगे कहा कि अमेरिकी राजनयिक पाकिस्तान सरकार से बात तक नहीं करते और न ही अमेरिका में रहने वाले पाकिस्तानी वहां की राजनीति में दिलचस्पी लेते हैं.

हाल ही में पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा मोहम्मद आसिफ ने कहा था कि सिफर मामले में इमरान के खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज किया जा सकता है. इसके बाद उनके चुनाव लड़ने पर रोक लग सकती है.




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top