महंगाई, बेरोजगारी को लेकर केंद्र पर ओवैसी का हमला

लोकसभा में लगातार दूसरे दिन अविश्वास प्रस्ताव पर बहस तीखी रही. असदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई, बेरोजगारी को लेकर सवाल उठाए, जिसके विरोध में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2013 के बाद के हालात पर बात की.

लोकसभा में देश की अर्थव्यवस्था, महंगाई-बेरोजगारी और चीन से रिश्तों पर सवाल उठाए गए. हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने महंगाई, बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई पर सत्ता पक्ष से सवाल किया तो वहीं वित्त मंत्री निर्मणला सीतारमण ने भारत की अर्थव्यवस्था की मौजूदा स्थिति पर बात की.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि हम पहले वही देंगे जो पिछली सरकार ने कहा था. लेकिन हमारी सरकार ने यह नहीं कहा कि हम सुविधा देंगे बल्कि देकर दिखाया।




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post