इजराइल-हमास युद्ध के बीच 197 और भारतीय नागरिकों को लेकर एक विमान दिल्ली पहुंचा

इजरायल-हमास युद्ध के बीच 197 भारतीय नागरिकों का एक और समूह दिल्ली पहुंचा है। यह समूह एक विशेष उड़ान से तेल अवीव से भारत के लिए रवाना हुआ। गौरतलब है कि युद्ध की स्थिति में भारतीयों को इजराइल से सुरक्षित घर वापस लाने के लिए भारत सरकार ने ऑपरेशन अजय लॉन्च किया है. और ऑपरेशन अजय के तहत, लगभग 918 भारतीय नागरिक निर्वासन से घर लौट आए हैं।

इजराइल में भारतीय दूतावास ने 12 अक्टूबर से इजराइल से भारतीयों को निकालने की प्रक्रिया शुरू की थी. इजराइल-हमास संघर्ष के बीच इजराइल से 197 भारतीय नागरिकों का तीसरा जत्था एक विशेष उड़ान से शनिवार देर रात नई दिल्ली पहुंचा. केंद्रीय मंत्री कौशल किशोर ने इजराइल से घर लौटे भारतीय नागरिकों का दिल्ली एयरपोर्ट पर स्वागत किया.

भारतीय नागरिकों को लेकर उड़ान भारतीय समयानुसार रात 8.10 बजे इजराइल से रवाना हुई, जो दोपहर करीब 2 बजे दिल्ली पहुंची। ऑपरेशन अजय के तहत इजराइल से पहली विशेष उड़ान 212 लोगों को लेकर गुरुवार को रवाना हुई। 235 भारतीय नागरिकों का दूसरा जत्था शुक्रवार देर रात रवाना हुआ। अब तक कुल 644 भारतीय नागरिकों को इजराइल से निर्वासित किया जा चुका है।




Post a Comment (0)
Previous Post Next Post