आईबी रिपोर्ट के आधार पर विदेश मंत्री S Jaishankar अब Z Security की सुरक्षा

newsasmita
0

केंद्रीय गृह विभाग ने विदेश मंत्री S Jaishankar की सुरक्षा बढ़ा दी है. अब एस जयशंकर को Z Security की सुरक्षा दी गई है. पहले उनके पास Y Security की सुरक्षा थी. ये फैसला इंटेलिजेंस ब्यूरो की धमकी रिपोर्ट के बाद लिया गया है.

Z Security की सुरक्षा मिलने के बाद अब एस जयशंकर  Z Security मिलनेवाले भारत के(Z security holders in india) नेताओ  में शामिल हो चुके हे. अब एस जयशंकर की सुरक्षा में सीआरपीएफ के कमांडो तैनात रहेंगे. Z Security की सुरक्षा(z security means) में 36 सीआरपीएफ कमांडो रहते हैं. महत्वपूर्ण बात यह है कि भारत में 5 प्रकार की सुरक्षा श्रेणियां हैं। X, Y ,Y+,Z और सबसे महत्वपूर्ण आती है। कैटेगरी के हिसाब से Z+ Security Cost भी बढ़ती है. z+ security holders in india की बात करे तो Mukesh Ambani z+ security मिलती हे.

Z+ Security Cost की बात करे तो एक अनुमान के मुताबिक Z+ Security पर हर महीने 15 से 20 लाख रुपये का खर्च आता है. फिर अगर हम समझें कि कैटेगरी के हिसाब से किस तरह की सुरक्षा मिलती है. X Security में दो सुरक्षा गार्ड और 1 निजी सुरक्षा अधिकारी होते हैं, Y Security में 11 सुरक्षा गार्ड, एक या दो कमांडो और 2 पीएसओ होते हैं, Y+ Security में एस्कॉर्ट वाहन के साथ 11 सुरक्षा गार्ड, एक गार्ड कमांडर, निवास में 4 गार्ड होते हैं।

Z Security में 22 सुरक्षाकर्मी, 4 से 6 NSG कमांडो, दिल्ली पुलिस-CRPF के जवान होते हैं जबकि Z+ Security में 58 सुरक्षाकर्मी, 10 से ज्यादा NSG कमांडो, बुलेटप्रूफ कारें, आवास पर पुलिस कैंप होता है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री को एसपीजी(SPG Full Form) यानी स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप(Special Protection Group) के तहत सुरक्षा दी जाती है.




Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top