Discount offer on Tata cars : चालू वित्तीय वर्ष खत्म होने में कुछ दिन बचे हे और ऐसे में अपनी बिक्री बढ़ाने और फायदा उठाने के लिए टाटा मोटर्स ने अपनी पंच ईवी को छोड़कर अपने ईवी के सभी मॉडलों पर छूट और फायदों की घोषणा की है। इस छूट का लाभ टियागो ईवी और नेक्सॉन ईवी कुछ नए 2024 मॉडल पर भी दिया जा रहा है।
टाटा डीलर्स की ओर से Nexon EV Prime पर 2.30 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस दिया जा रहा है। वहीं नेक्सॉन ईवी मैक्स (Nexon EV Max) पर 2.65 लाख रुपये से ज्यादा का कैश डिस्काउंट और 50,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक यह छूट और फायदे स्टॉक की उपलब्धता पर निर्भर हैं।
कंपनी ने Tata Nexon EV Prime में 30.2kWh बैटरी पैक, 129hp की इलेक्ट्रिक मोटर दी है और ARAI-प्रमाणित रेंज 312 किमी है। इसके अलावा Tata Nexon EV Max में 40.5kWh बैटरी के साथ 143hp की इलेक्ट्रिक मोटर मिलती है और इसकी फुल चार्जिंग पर ARAI-प्रमाणित रेंज 437 किमी है।
2023 में तैयार हुई नेक्सॉन ईवी के सभी वेरिएंट पर टाटा डीलर्स 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस मिल रहा है, जबकि 2024 में तैयार हुए मॉडल्स पर 20,000 रुपये का ग्रीन बोनस है। कंपनी फेसलिफ्टेड मॉडल पर कोई कैश डिस्काउंट या एक्सचेंज बोनस नहीं दे रही है।
Nexon EV के पहले MR वेरिएंट में 30.2kWh बैटरी मिलती है, और दूसरे वेरिएंट LR में 40.5kWh बैटरी पैक मिलता है। MR की ARAI रेंज को लेकर दावा है कि ये फुल चार्जिंग में 325 किमी चलेगी, जबकि LR की रेंज को लेकर दावा 465 किमी का है. दोनो वैरिएंट में स्टैंडर्ड रूप से 7.2kW AC चार्जर मिलता है, जो MR वेरिएंट को फुल चार्ज करने मे 4.3 घंटे लेता हे और LR वैरिएंट के लिए 6 घंटे का वक्त लेता है। आउटपुट की बात करें तो कार, MR 129hp और 215Nm का टॉर्क पैदा करती है, जबकि LR 145hp और 215Nm का टॉर्क पैदा होता है।
टाटा डिलर्स की और से 2023 में तैयार हुईं टियागो ईवी की यूनिट्स पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसमें 50,000 रुपये का ग्रीन बोनस और 15,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर शामिल है। दूसरी तरफ 2024 में तैयार हुए मॉडल्स पर 25,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 10,000 रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है।