Google One: गूगल वनमे आयेगा बड़ा अपडेट, जाने क्या है अपडेट

टेक कंपनी गुगल आए दिन अपने एप में नए नए अपडेट लाती रहती हे। इस बार गूगल अपनी एप गूगल वन (Google One) में नया अपडेट लानेवाली हे। लेकिन गूगल वन (Google One) का यह नया अपडेट सिर्फ पैसे देने वाले यूजर्सके लिए ही होगा। मिलती माहिती के अनुसार गूगल इस अपडेट में एप की कई फिचर्स को अनलॉक करेगा और इस अपडेट की जानकारी ईमेल से करेगा। गूगल के मुताबिक, 15 मई 2024 से गूगल वन में बड़ा बदलाव हो जाएगा।

नए अपडेट में क्या होंगे फिचर्स

गूगलने कहा है कि, सभी डिवाइस में एडिटिंग फीचर दिया जाएगा साथ ही साथ पोर्ट्रेट लाइट और मैजिक इरैजर जैसे फीचर्स दे सकती है। हालांकि, इन फीचर्स का इस्तेमाल करने के लिए आपके डिवाइस में गूगल फोटोज का होना जरूरी है। आपको बतादे इन फीचर्स का यूज करने के लिए यूजर्स को किसी तरह का कोई पैसा नहीं देना होगा.

गूगल ये भी घोषणा कि है कि पहले से मिल रहे कुछ फायदों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। यूजर्स को 100जीबी से अधिक की क्लाउड स्टोरेज मिलती रहेगी और पहले की तरह ही यूजर्स अपने परिवार के 5 सदस्यों के साथ क्लाउड स्टोरेज को साझा करने की सुविधा मिलती रहेगी।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post