WhatsApp Updates: व्हाट्सएपमें अनजान नंबर पर कॉल करना होगा आसान, व्हाट्सऐप में जल्द ही मिलेगा डायलर का सपोर्ट

newsasmita
0

इंस्टैंट मैसेजिंग एप WhatsApp एक नए फीचर इन एप डायलर पर काम कर रहा हे। इन एप डायलर फीचर वॉयस कॉल के लिए होगा। अभी यह फीचर फिलहाल बीटा टेस्टिंग में भी नहीं है लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही इसका बीटा वर्जन रिलीज होगा। रिपोर्ट के मुताबिक नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 पर हो रही है।

WhatsApp के इस नए फीचर के बारे में WABetaInfo ने जानकारी दी है। WhatsApp के आने के बाद अनजान नंबर से आने वाली कॉल के नंबर पर कॉल बैक करना आसान होगा। अगर यह फीचर रीलीज होता है तो व्हाट्सएप के साथ वॉयस और वीडियो कॉल के लिए इन एप डायलर मिलेगा। रिपोर्ट के अनुसार फिलहाल इस नए फीचर की टेस्टिंग WhatsApp के एंड्रॉयड वर्जन 2.24.9.28 पर हो रही है।

इसके अलावा व्हाट्सएप नए फीचर पर काम कर रहा है जिसके आने के बाद इंटरनेट के बिना ही दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर हो सकेंगी। WABetaInfo ने कहा है कि बिना इंटरनेट शेयर की जाने वाली फाइल भी एंक्रिप्टेड और सिक्योर होंगी। यह आनेवाले फीचर पर फिलहला बीटा टेस्टिंग पर कर हो रहा है। WhatsApp के नए फीचर एंड्रॉयड के नियरबाय सिस्टम पर काम करता है। नियरबाय का नाम अब क्विक शेयर हो गया है और यह ब्लूटुथ के जरिए एक कनेक्शन बनाता है जिसके जरिए आसपास की दो डिवाइस के बीच फाइल शेयर की जाती हैं।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top