IPL 2024 : LSG vs KKR कोलकाता ने लखनऊ को 98 रनो से हराया

IPL 2024 के इस सीजन में लखनऊ सुपर जाएंट्स को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 98 रनो से हरा दिया हे। कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट गवाकर 235 रन बनाए थे उसे जवाब में लखनऊने 16.1 ओवर में 137 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

IPL 2024 Points Tables

IPL 2024 Points Table की बात करे तो लखनऊ सुपर जाएंट्स का नेट रनरेट -0.371 हो गया और टीम पांचवें पायदान पर पहुंच गई जब की कोलकाता नाइट राइडर्स Points Tables मे 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर पहुंच गई। 11 मई को आईपीएल में कोलकाता नाईट्स राइडर अपना अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेलेंगी। जबकि 8 मई को लखनऊ सुपर जाएंट्स सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलेगी।

कैसी रही लखनऊ सुपर जाएंट्स की पारी

लखनऊ की पारी की बात करे तो मिचेल स्टार्क ने 20 रन के स्कोर पर अर्शिन कुलकर्णी को आउट करके लखनऊ को पहला झटका दिया था। अर्शिन कुलकर्णीने सिर्फ 9 रन बनाए थे। केएल राहुल के रूप में लखनऊ को दूसरा झटका लगा, राहुल अपनी पारी में सिर्फ 25 रन बना सके। इस मैच में निकोलस पूरन ने 10 रन, क्रुणाल पांड्या ने 5 रन, दीपक हुड्डा ने 5 रन, टर्नर ने 16 रन, आयष बडोनी ने 15 रन, युद्धवीर सिंह ने 7 रन, रवि बिश्नोई ने 2 रन बनाए। लखनऊ की पारी के अंत में नवीन-उल-हक बिना कोई रन बनाए नोट आउट रहे। लखनऊ की पारीमें मार्कस स्टोइनिस ने चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 36 रनों की पारी खेली। मार्कस स्टोइनिस के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला। कोलकाता की ओर से अलावा रसेल ने दो विकेट, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट लिए। मिचेल स्टार्क और सुनील नरेन ने एक-एक सफलता मिली।

कैसी रही कोलकाता नाइट राइडर्स की पारी

लखनऊ सुपर जाएंट्स के मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स पारी की शुरुआत धमाकेदार रही। कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 235 रन बनाए। सुनील नरेन और फिल सॉल्ट के बीच पहले विकेट के लिए 61 रनों की साझेदारी हुई । लखनऊ के नवीन-उल-हक ने सॉल्ट को 32 रन के निजी स्कोर पर आउट कर के इस साझेदारी को तोड़ा। दूसरी ओर छह चौके और सात छक्के की मदद से नरेन ने 81 रनों की धुंआदर पारी खेली। सुनील नरेन को रवि बिश्नोई ने आउट किया। कोलकाता को तीसरा झटका नवीन-उल-हक ने आंद्रे रसेल को आउट करके दिया। रसेल सिर्फ 12 के निजी स्कोर पे आउट हुए। अंगकृष को 32 रन के निजी स्कोर पर युद्धवीर सिंह ने आउट किया। कोलकाता की पारी के श्रेयस अय्यर ने 23 रन, रमनदीप सिंह ने 25 रन, रिंकू सिंह ने 16 रन, वेंकटेश अय्यर ने 1 रन बनाए जबकि वेंकटेश और रमनदीप नाबाद रहे। लखनऊ की ओर से रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह और यश ठाकुर ने एक एक विकेट चटकाए और नवीन-उल-हक ने तीन विकेट चटकाए।

Post a Comment (0)
Previous Post Next Post