New Rules From December 2022: दिसंबर में क्या रखे ध्यान क्योंकि 1 दिसंबर से बदल जाएंगे ये नियम

newsasmita
5 minute read
0

New Rules From December 2022 : कल से दिसंबर महीना शुरू होने वाला है और इस साल 1 दिसंबर से कई नियमो में बदलाव आनेवाले हे. जो आपको जानना जरूरी है. 1 Dec से सीएनजी (CNG), पीएनजी (PNG) और एलपीजी (LPG) की किमतो में बदलाव आ सकता है, बैंक एटीएम से पैसे निकालने (Withdrawal) के तरीके में बदलाव हो सकता है। 30 नवंबर तक लाइफ सर्टिफिकेट जमा नहीं करने पर पेंशनर्स को क्या दिसंबर में क्या तकलीफ आ सकती, यह सब हम इस लेखमे जानेंगे. साथ ही कुछ ट्रेनों के समय में बदलाव हो सकते हे.


एक दिसंबर से कौन-कौन से अहम बदलाव होने जा रहे हैं आइए जानते हैं ?

PNG, CNG LPG की कीमतों में भी हो सकता है बदलाव 

अक्तूबर महीने के आंकड़ों में खुदरा महंगाई दर में नरमी के संकेत मिले हैं। कमर्शियल सिलेंडरों की कीमतें पिछले महीने की शुरुआत में घटी थी लेकिन घरेलू एलपीजी (LPG) सिलेंडरों की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ था। इस बार लोगो को उम्मीद है की घरेलू सिलेंडरों की क़ीमत में एक दिसंबर से बदलाव हो सकते हे. लोग आस लगाकर बैठे है की पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं।


क्या एटीएम से पैसा निकालने के तरीके में बदलाव होगा 

अभी हम जिस तरीके से एटीएम से पैसे निकालते हे उस तरीके के इस्तेमाल से फर्जीवाडा होने की आशंका बनी रहती है। इस लिए सायद 1 दिसंबर से एटीएम से पैसे निकालने के तरीके मे भी बदलाव हो सकता है. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दिसंबर पंजाब नेशनल बैंक एटीएम से पैसे निकालने के तरीके में बदलाव कर सकता हे.


नए तरीके में जब एटीएम में कार्ड डालते ही आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा और इस ओटीपी को एटीएम मशीन में डालने के बाद ही आप पैसा निकाल पाएंगे. इस तरीके में आपने जो मोबाइल नंबर बैंक अकाउंट में पंजीकृत किया होगा वह मोबाइल आपको साथ रखना पड़ेगा.


ट्रेनों के समय में भी बदलाव के आसार 

दिसंबर महीने में सर्दियां के कारण कोहरा बढ़ने लगता है जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती हे. जिससे ट्रेनों की आवागमन में परेशानी होने लगती है। इस कारण रेलवे कई ट्रेनों के आवागमन में बदलाव कर सकते हे.


पेंशनर्स नहीं जमा कर पाएंगे लाइफ सर्टिफिकेट 

लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2022 है ऐसे में अगर पेंशनर्स Dec के अंत तक लाइफ सर्टिफिकेट यानी जीवन प्रमाण-पत्र जमा नहीं कर पाएं तो ऐसे में उनकी पेंशन रुक भी सकती है।


दिसंबर मे बैंकों में कितने दिन होगी छुट्टी

इस दिसंबर बैंको मे कुल 13 दिन छुट्टीया रहेगी. अगले महीने दिसंबर मे दूसरे और चौथे शनिवार और रविवार की छुट्टियां, साथ ही क्रिसमस, साल का आखरी दिन 31 दिसंबर, गुरु गोबिंद सिंह जी की जयंती और स्थानीय त्योहारों के मुताबिक़ बैंकों में छुट्टी रहेगी। इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए ग्राहक अपना काम निपटा सकेंगे।


दिसंबर महीने की बैंको की छुट्टियां

  • 3 Dec – सेंट फ्रांसिस जेवियर पर्व – पणजी में बैंक बंद 
  • 4 December – रविवार 
  • 5 December – Gujarat Assembly Election 2022 – गुजरात में बैंक मे छुट्टी
  • 10 Dec – दूसरा शनिवार-  देश में बैंकों की छूट्टी 
  • 11 December – रविवार – सप्ताहिक छूट्टी 
  • 12 Dec – पा-तोगन नेंगमिंजा संगमा- शिलॉन्ग में छुट्टी
  • 18 December – रविवार- सप्ताहिक छुट्टी 
  • 19 December – गोवा मुक्ति दिवस- गोवा में छुट्टी 
  • 24 December – क्रिसमस पर्व और चौथा शनिवार- देशभर की बैंको में छुट्टी 
  • 25 December – रविवार- सप्ताहिक छुट्टी 
  • 26 December – क्रिसमस सेलिब्रेशन, लोसूंग, नामसूंग के कारण आइजोल, गंगटोक, शिलांग में बैंक मे छुट्टी 
  • 29 Dec – गुरु गोबिंद सिंह जी जन्मदिवस- चंडीगढ़ में छुट्टी 
  • 30 December – यू कियांग नांगबाह- शिलांग मे छुट्टी 
  • 31 Dec – नए साल पर आइजोल में बैंक मे छुट्टी


इसके इलावा जिन इलाकों में चुनाव हे उन इलाको में, जैसेकी गुजरातमें बैंक में छुट्टियां रहेंगी। गुजरात में इस बार 5 दिसंबर को बैंको में छुट्टी रहेगी.


वर्ष 2021-22 का आयकर रिटर्न जुर्माने के साथ भर सकेंगे

किसीने अगर 2021-22 का आयकर रिटर्न अब तक नहीं भरा तो वोह जुर्माने के साथ इसे 31 दिसंबर तक भर सकते हैं। आय की मुताबिक जुर्मानेकी बात करे तो जिसकी कुल आय 5लाख रुपयेसे कम है तो 1000 जुर्माना भरना होगा, दूसरा जिसकी आय पांच लाख रुपये से ज्यादा हे तो जुर्माना 5,000 रुपये भरना होगा.


2022-23 के एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त भरने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। जिनका सालाना आयकर 10,000 रुपये से ज्यादा होता है, उन्हें अग्रिम कर जमा करना पड़ता है। अगर 15 दिसंबर तक 75 फीसदी कर पहले जमा नहीं करते हैं या कम कर जमा करते हैं तो एक फीसदी ब्याज लगेगा।


रिटर्न भरने मे हुई है गलती तो 31 दिसंबर तक रिटर्न दाखिल कर सकते हैं

हो सकता है कि आपने वित्त वर्ष 2021-22 का आयकर रिटर्न भर दिया हो और उसमें कोई चूक हो गई हो। ऐसे में आप 31 दिसंबर तक संशोधित रिटर्न दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद गलती नहीं सुधार पाएंगे। इसकी वजह से आपके पास आयकर विभाग का नोटिस आ सकता है।

Tags

Post a Comment

0Comments

Post a Comment (0)

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Ok, Go it!
To Top