आज Whatsapp New Features Today लॉन्च कर दिया है। अब आप व्हाट्सएप को एक साथ चार डिवाइस पर इस्तेमाल कर है। व्हाट्सएपने इस शानदार फीचर्स को रोलआउट कर दिया है। मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग ने खुद इसकी घोषणा फेसबुक पर की हे। उन्होंने फेसबुक पर लिखा की आज से व्हाट्सएप को अधिकतम चार फोन में एक ही व्हाट्सएप अकाउंट में लॉगिन कर सकते हैं। आपको बता दें कि इस फीचर को पहले बीटा टेस्टिंग के लिए जारी किया गया था, लेकिन अब इस फीचर को सभी यूजर्स के लिए रोलआउट कर दिया गया है।
कम्पेनियन मोड फीचर रोलआउट | Whatsapp Companion Mode
व्हाट्सएप के इस फिचर्स की मदद से यूजर्स मल्टी-डिवाइस पर लॉगिन यानी यूज कर पाएंगे। व्हाट्सएप ने इस फिचर को कम्पेनियन मोड (Whatsapp Companion Mode) नाम दिया है। इस मोड से यानी कम्पेनियन मोड की मदद से व्हाट्सएप अकाउंट को दूसरे डिवाइस में इस्तेमाल कर सकेंगे।
WhatsApp को दूसरे डिवाइस से कैसे लिंक करें
अगर आप व्हाट्सएप को प्राइमरी डिवाइस के साथ अन्य डिवाइस पर भी व्हाट्सएप अकाउंट को लिंक करना चाहते हैं तो आपको सेकेंडरी डिवाइस के व्हाट्सएप में जाकर फोन नंबर दर्ज करना होगा। इस प्रोसेस को करने के बाद आपके प्राइमरी डिवाइस पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करना होगा। इससे से आपका व्हाट्सएप दूसरे डिवाइस से कनेक्ट हो जाएगा। दूसरा आप प्राइमरी डिवाइस पर कोड स्कैन करके भी अन्य डिवाइस को लिंक किया जा सकता है।
- अपने फोन में वॉट्सएप खोलें.
- More Options > लिंक्ड डिवाइस पर टैप करें.
- Link a device पर टैप करें.
- अपने प्राइमरी फोन को अनलॉक करें.
- अपने प्राथमिक फोन को उस डिवाइस की स्क्रीन पर इंगित करें जिसे आप लिंक करना चाहते हैं, और क्यूआर कोड को स्कैन करें.
- अब आपके दूसरे फोन में वॉट्सएप ओपन हो जायेगी.
इस फीचर्स के एडवांटेज
व्हाट्सएप के इस फीचर से प्रत्येक लिंक्ड डिवाइस स्वतंत्र रूप से काम करेंगे, और यहां तक कि जब प्राइमरी डिवाइस पर कोई नेटवर्क एक्सेस नहीं होगा, तब भी यूजर्स अन्य सेकेंडरी डिवाइस पर अकाउंट एक्सेस कर सकते हैं। यूजर्स मैसेज रिसीव करने से लेकर मैसेज भेज भी सकेंगे।
इस फीचर्स के डिसएडवांटेज
इस फिचर का डिसएडवांटेज यह हे की प्राइमरी डिवाइस लंबे समय तक इन एक्टिव रहता है, तो ऑटोमेटिक रूप से व्हाट्सएप सभी सेकेंडरी डिवाइस से लॉग आउट हो जाएगा। बता दें कि चार डिवाइस में चार स्मार्टफोन या पीसी और टैबलेट शामिल हैं।
Read More : iOS यूजर्स के लिए व्हाट्सप्प लाया धमाकेदार फीचर्स, चैटिंग का मजा होगा दोगुना