Rupay Credit Card को अब UPI से भी जोड़ा जा सकेगा और यूजर्स उसे UPI Application जैसे की Google Pay, Phone Pay और Paytm द्वारा भुगतान भी कर सकेगा. RuPay Credit Card को भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी UPI से जोड़ने की अनुमति दी है. इससे पहले यूजर्स UPI Payment करने के लिए अपने बचत खाते या डेबिट कार्ड का उपयोग कर सकते थे.
How to link RuPay Credit Card on UPI | रुपे क्रेडिट कार्ड को यूपीआई आईडी से ऐसे करें लिंक
- अपने मोबाइल पर Google PlayStore या App Store से PhonePe,BHIM UPI या Google Pay, ऐप डाउनलोड करें.
- अब अगर इस app पर आपका पहले से अकाउंट हे तो login करे या नया अकाउंट जेनरेट करे।
- अब आप में बैंक खाते पर क्लिक करे और यहां दो ऑप्शन मिलेंगी बैंक खाता और क्रेडिट कार्ड. यहां क्रेडिट कार्ड पर क्लिक करें.
- अब जिसभी बैंक के Credit Card इस्तेमाल करते हो उसका चयन करे।
- अब RuPay क्रेडिट कार्ड का चयन करें, जिसे आप अपनी UPI आईडी से लिंक करना चाहते हैं और ‘पुष्टि करें’ पर क्लिक करें.
- अब लेन-देन शुरू करने के लिए अपना यूपीआई पिन सेट करें.
RuPay Credit Card का UPI के द्वारा इस्तेमाल कैसे करे
RuPay Credit Card UPI Generate करने के बाद किसीभी Merchant UPI QRCODE को स्कैन करके किसिभी प्रकार का लेनदेन कर पाओगे। लेनदेन के लिए किसीभी मर्चेंट मर्चेंट यूपीआई क्यूआर कोड को स्कैन करें और Rupay Credit Card सिलेक्ट करे और UPI PIN दर्ज करके लेनदेन करे।
भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के अनुसार इस प्रकार के लेनदेन की सीमा तय की गई हे, UPI के जरिए यूजर एक दिन में अधिकतम 1 लाख रुपये ट्रांसफर कर सकता है.
RuPay CREDIT CARD को UPI से लिंक करने की सुविधा कई बैंकों ने दी हे जैसे की इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, एक्सिस बैंक, पीएनबी नेशनल बैंक, यूनियन बैंक, एचडीएफसी बैंक, यस बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, आईडीएफसी बैंक जैसे कई बैंक शामिल हे।
Read More : Credit Card Kya Hota Hai और Credit Card Ke Fayde, कैसे करें इस्तेमाल उसका भुगतान कैसे करें, यहां जानिए