Atm का उपयोग तो हम सभी करते है लेकिन कभी आपसे पूछा जाए कि Atm Kya Hai ? और Atm Full Form In Hindi क्या होता है? तो क्या आप इसका उत्तर दे पाएंगे? यदि नही तो परेशान होने वाली कोई बात नही है, इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है कि एटीएम क्या होता है और Atm Full Form क्या होता है और Atm Card कैसे काम करता है और इसी के साथ ये भी बताया है कि Atm Ka Full Form Kya Hota Hai? तो चलिए जानते है इसके बारे मे विस्तार से।
Atm Kya Hai? और Atm Full Form | Atm Full Form In Hindi
आइए जानते हे Atm Full Form In Hindi विस्तार से. Atm Full Form होता हे Automated Teller Machine है। Atm को इसके अलावा और भी नाम से जाना जाता है जैसे कैश प्वाइंट, बैंकोमेट, ऑटोमैटिक बैंकिंग मशीन आदि। Atm एक तरह की इलेक्ट्रॉनिक मशीन होती है। Atm का Use Bank Account से पैसे निकालने के लिए किया जाता है। आप Atm से पैसे जमा भी कर सकते हैं। Atm की मदद से बैंक की प्रोसेस काफी हद तक आसान हो गई है। Atm से हमारे समय की काफी बचत होती है। 70% से 80% लोग आज कल पैसे निकालने के लिए एटीएम का उपयोग करने लगे है। यह मशीन स्वचालित होती हैं। इसमें लेन देन के लिए बैंक अधिकारी की जरूरत नहीं होती है। Atm का एक 4 डिजिट का Pin होता है जो हमे ही जनरेट करना होता है। वही पिन डालकर हम पैसे निकाल पाते हैं। ध्यान रखें यह पिन अन्य व्यक्ति के साथ शेयर न करे।
एटीएम पिन जनरेट कैसे करें | Atm Pin Generate | Atm Pin Generate Kaise Kare
आप दो तरीके से एटीएम पिन जनरेट कर सकते हे. पहला तरीका हे एटीएम मशीन से और दूसरा तरीका हे मोबाइल से. हम दोनों तरीके से जानेगे एटीएम पिन जनरेट कैसे करें। एटीएम पिन जनरेट करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होना चाहिए.
Method 1: एटीएम मशीन से एटीएम पिन जनरेट कैसे करें
Step 1: सबसे पहले आपके पास जिस भी बैंक का एटीएम कार्ड हे उस बैंक के ब्रांच Atm Machine में जाना होगा।
Step 2: अब एटीएम मशीन में अपना कार्ड इन्सर्ट करे और और Pin Generate ऑप्शन पर क्लिक करे।
Step 3: Pin Generate ऑप्शन में जाने के बाद आपको अपना खाता नंबर और बैंक में लिंक मोबाइल नंबर इंटर करना होगा।
Step 4: अब आपके लिंक मोबाइल नंबर पर एक Sms आएगा जिसमे कोड आएगा जो 24 घंटे के लिए Valid होता है।
Step 5: कोड प्राप्त होने के बाद अब आपको दुबारा से अपना एटीएम कार्ड Atm Machine में स्वाइप करना है और Banking ऑप्शन को सिलेक्ट करना है।
Step 6: अब आप प्राप्त Otp कोड को इंटर करके Pin Change ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 7: अब आप अपने एटीएम कार्ड के लिए जो पिन बनाना चाहते है उसे इंटर करे। अब एटीएम मशीन पिन कन्फर्म करने के लिए कहेगा आप दुबारा से Same पिन इंटर करे। इसके बाद आपका एटीएम पिन जनरेट हो जायेगा।
Method 2: मोबाइल से एटीएम पिन कैसे बनाये | Mobile Se Atm Pin Generate Kaise Kare
Step 1. सबसे पहले आपको रेजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एक मैसेज टाइप करना होगा. जिसका फॉर्मेट कुछ इस तरीके का होगा, Pin CCCC AAAA जिसमे CCCC का मतलब Atm Card / Debit Card का लास्ट का 4 अंक और AAAA का मतलब अपने अकाउंट नंबर के अंतिम चार अंक. उदाहरण के तौर पर Pin 2130 2596. अब इस SMS को आपको 567676 नंबर पर सेंड करना होगा.
Step 2. SMS सेंड करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक One Time Pin (Otp) आएगा जो कि 24 घंटे के लिए वैलिड रहेगा।
Step 3. पिन मिलने के बाद आपको अपने ब्रांच के एटीएम मशीन में जाना है और एटीएम मशीन में एटीएम कार्ड इन्सर्ट करना हे।
Step 4. एटीएम मशीन में Pin Change ऑप्शन में जाकर अपने एटीएम कार्ड के लिए नया पिन डाले और कन्फर्म करें। इसके बाद सफलतापूर्वक एटीएम पिन बन जायेगा।
Atm कैसे काम करता है? और Atm Se Paise Kaise Nikale | How To Use Atm Card
बैक द्वारा हमे एक प्लास्टिक कार्ड दिया जाता है जिसे Atm Card बोला जाता है। इसी Atm Card की मदद से हम पैसे निकाल पाते हैं। यह एक ऐसा कार्ड है जिसमे हमारी सारी जानकारी होती है। इस Card पर Atm Card Number और पीछे Atm Cvc Number दिया होता हे. जानते हे Atm Se Paise Kaise Nikale विस्तार से. जैसे ही हम मशीन में कार्ड डालते हैं मशीन उसे रीड करती है। कई Atm मशीन में कार्ड स्वाइप करने का ऑप्शन भी होता है। अब हमे अपना 4 डिजिट का पिन मशीन में डालना होता है। अब आपको कितने पैसे निकालने है वह अंक मशीन में टाईप कर दे। कुछ ही सेकंड्स में यह प्रोसेस कंप्लीट हो जाती है और हमे अपने पैसे मिल जाते हैं। Atm मशीन से एक रसीद भी बाहर आती है जिसमे हमारी बैंक डिटेल्स लिखी होती है।
Atm के प्रकार | Types Of Atm
आपको ये तो समझ आ गया होगा कि Atm Kya Hota Hai? अब बात करते है Atm के कुछ प्रकारों के बारे में जो निम्नलिखित हैं।
White Label Atm
White Label Atm वे एटीएम होते हैं जो गैर-बैंक संस्थाओं के स्वामित्व और संचालित होते हैं, परंतु यह किसी विशेष बैंक से “आउटसोर्सिंग-अनुबंध” नहीं करते हैं।
Orange Label Atm
Orange Label Atm वह Atm है जो शेयर लेनदेन के लिए Use किया जाता है।
Yellow Label Atm
Yellow Label Atm वह Atm है जो ई-कॉमर्स के लिए Use किया जाता है।
Green Label Atm
Green Label Atm वह Atm है जो कृषि लेनदेन के लिए Use किया जाता है।
Brown Label Atm
Brown Label Atm वे बैंक Atm है जिनके बैंकों ने एटीएम संचालन को किसी तीसरे पक्ष को आउटसोर्स किया है।
Biometric Atm
Biometric Atm वे Atm होते हैं जो बैंक डिटेल्स तक पहुँचने के लिए यूजर के फिंगरप्रिंट स्कैनर और आई स्कैनर जैसी सुविधाओं का उपयोग करते हैं।
Pink Label Atm
Pink Label Atm खास कर महिलाओ के लिए है। इस Atm की निगरानी गार्ड द्वारा की जाती है। यहां गार्ड इसलिए होते हैं ताकी महिलाएं ही इन Atm का उपयोग कर सकें। इस Atm का मुख्य उद्देश्य Atm की लंबी लाइन में लगी महिलाओं की समस्या को कम करना है।
Atm मशीन के प्रकार | Types Of Atm
अभी हमने ऊपर Atm के प्रकार देखे थे। अब हम बात करेगें Atm Machine के प्रकारो के बारे में। Atm Machine 2 तरह की होती है। पहली वह जिसमे से हम सिर्फ पैसे निकाल सकते हैं और हमारा बैलेंस चेक कर सकते हैं। परंतु दूसरी मशीन वह होती है जिसकी मदद से हम पैसे जमा भी कर सकते हैं। इस तरह की मशीन एडवांस Atm मशीन होती है।
Atm मशीन का Basic Structure
अब हम बात करेगें Atm के बेसिक स्ट्रक्चर के बारे मैं की मतलब Atm के पार्टस क्या क्या होते हैं। जैसे हमारे Computer में Input और Output Devices होते हैं वैसे ही Atm मशीन में Input और Output Devices होते हैं।
Atm Machine में 2 Input Devices होते हैं Card Reader और Keypad तथा Atm मशीन में 4 Output Devices होते हैं Speaker, Display Screen, Cash Dispenser, Receipt Printer इन्ही की मदद से Atm मशीन वर्क करती हैं।
Atm के प्रयोग
- नकद पैसे निकाल सकते है।
- पैसों को जमा कर सकते है।
- मिनी स्टेटमेंट से शेष राशी का पता कर सकते है।
- हर तरह के बिलों का भुगतान किया जा सकता है।
- मोबाइल फोन का रिचार्ज कर सकते है।
- यदि आप चाहे तो अपना Pin कोड भी बदल सकते है।
Atm के लाभ
Atm की सेवा ग्राहकों के लिए 24×7 घण्टे उपलब्ध है। Atm के आ जाने से बैंक के बार बार चक्कर भी नहीं लगाने पड़ते हैं जिससे बैक के अधिकारियों पर काम के दबाव में कमी भी आई है। ज्यादा यात्रा करने वाले लोगो के लिए Atm अधिक उपयोगी माना जाता है। अभी तक के समय में, दुनिया भर में 3.5 मिलियन से ज्यादा एटीएम हैं।
Conclusion
तो अब आपको समझ आ गया होगा कि Atm Kya Hota Hai? आज के समय में Atm हमारी रोजमर्रा की ज़िन्दगी का एक बहुत ही मुख्य और महत्त्वपूर्ण अंग बन गया है। Atm Card की मदद से हमे पैसे निकलने में काफी आसानी होती है। Atm Use करते हुए हमें सावधान रहने की जरुरत है। ध्यान रखें अपना Pin किसी को न बताए। इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगो को शेयर जरूर करे। ताकी लोग जागरूक हो।
Read More : हो जाएं सावधान वरना देना पड़ेगा 5000 का जुर्माना, ITR भरने वालों के लिए सरकार का ऐलान