Google Speaking Practice Tool : गूगल ने हाल ही में एक एक मजेदार फीचर लॉन्च किया है। गूगल ने एआई पावर्ड स्पीकिंग प्रैक्टिस टूल को पेश कर दिया है। अगर आप इंग्लिश मे कमजोर हे तो गूगल के इस फीचर की मदद से आपकी इंग्लिश बेहतर हो सकती है।
गूगल ने अपने इस नए फीचर मे आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस यानी एआई की मदद ली है। गूगल के इस फीचर का इस्तेमाल यूजर्स बोलकर अथवा टाइप करके भी कर सकते हे। इस टूल की मदद से यूजर्स अंग्रेजी बोलने के तरीके को सुधार सकते हैं। ऐसे में यूजर्स के लिए ये नया टूल काफी लाभदायक साबित हो सकता है। यह नया टूल गूगल का स्पीकिंग प्रैक्टिस फीचर(Google Speaking Practice Tool) गूगल के सर्च लैब प्रोग्राम का एक हिस्सा है। इसलिए इस नए टूल का फायदा उन्हीं यूजर्स को मिलेगा, जो गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम से जुड़े हुए हैं। गूगल सर्च लैब्स प्रोग्राम में साइनअप करने के बाद यूजर्स इसका फायदा उठा सकते हैं।
फिलहाल इस समय अर्जेटीना, इंडोनेशिया, कोलंबिया, वेनेजुएला, मैक्सिको और भारत में ही यह टूल उपलब्ध है। इस फीचर एआई की मदद से यूजर्स को सही ग्रामर भी बताएगा। ऐसे में यह एआई टूल यूजर्स के लिए इंग्लिश टीचर का काम कर सकता है।