बढ़ती टेक्नोलॉजी के कई फायदे भी हे और कई नुकसान भी है। अगर एप टेक्नोलॉजी का सही से इस्तेमाल करते हो तो यह आप के लिए फायदेमंद और वही अगर आप इस में लापरवाही करते हो तो यह आप के लिए नुकसान कारक भी हे। आपके साथ साइबर फ्रॉड भी हो सकता हे। बीते कई सालो में साइबर क्राइम के कई मामले सामने आए हे। साइबर ठग कई तरीकों से आप के साथ स्कैम कर सकते हे, ऐसा ही एक स्कैम का नाम है पार्सल स्कैम।
पार्सल स्कैम में साइबर फ्रॉड करनेवाले पहले यूजर्स की जानकारी को कुरियर भेजने वाली या ई कॉमर्स कंपनी के पार्सल से चुरा लेते है। इस तरीके से साइबर फ्रॉड करनेवाले के पास यूजर्स की जानकारी पहुंच जाती है। ऐसे कई किस्से सामने आए हे जिसमे साइबर फ्रॉड करनेवाला कुरियर कंपनी की तरफ से या कुरियर बाय बनकर लोगों को फोन कॉल करते हैं और किसी बहाने से बैकिंग जानकारी हासिल करने की कोशिश करते हैं। ऐसे हि साइबर अपराधी चुराई गई जानकारी का इस्तेमाल करके लोगों को चूना लगाते हे।
पार्सल स्कैम से बचने के टिप्स
- किसी भी अनजान व्यक्ति को अपने बैंक डिटेल या ओटीपी या फिर किसी भी प्रकार की ऑनलाइन ऑर्डर की डिटेल को साझा न करें।
- अगर कोई कुरियर कंपनी वाला आपसे बैंक डिटेल या बैंक ट्रांजेक्शन ओटीपी मांगे तो उसे ना दे।
- ऑनलाइन ऑर्डर के कवर पर आपकी डिटेल छपी हुई होती है, इस लिए उस डिटेल को पूरी तरह से मिटाने के बाद ही उसे कवर या बॉक्स को कचरे में फेंके।
- ऑनलाइन दिए हुए ऑर्डर की जानकारियां अपने नजदीकियों के अलावा किसी और को ना दे।