Amarnath Yatra 2023 : 1 जुलाई से शुरू हुई अमरनाथ यात्रा में Baba Barfani के भक्तों ने रिकॉर्ड कायम किया है. Amarnath Yatra में मात्र 15 दिनों में बाबा बर्फानी के दो लाख भक्त बाबा बर्फानी के दर्शन कर धन्य हो चुके हैं। Amaranth यात्रा बेहद कठिन मानी जाती है लेकिन साथ ही इसकी महिमा अपरंपार भी मानी जाती है। पहाड़ों के बीच से 12,756 फीट की ऊंचाई पर स्थित बाबा बर्फानी (Baba Barfani) की गुफा तक पहुंचने के लिए भक्तों को बड़ी कठिनाई से गुजरना पड़ता है।
यात्रा में बड़े खतरे के बावजूद हर साल लाखों श्रद्धालु अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के लिए आते हैं। Amarnath Temple यात्रा में इस्तेमाल होने वाले मार्गों को सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सुरक्षित कर लिया गया है.
ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भक्तों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े। जब भी यहां कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा यात्रा मार्ग पर माउंट रेस्क्यू टीमों को सक्रिय रूप से तैनात किया जाता है।
गौरतलब है कि Amaranth को तीर्थों का तीर्थ कहा जाता है क्योंकि कहा जाता है कि यहीं पर भगवान शिव ने पार्वती को अमरता का रहस्य समझाया था। यूं तो हर साल Amarnath Yatra बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए लाखों श्रद्धालु उमड़ते हैं।