Joe Biden Ireland Visit : उत्तरी आयरलैंड में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की सुरक्षा में बड़ी चूक सामने आई है। सड़क पर सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के दस्तावेज मिले, उसमें फोन नंबर और रूट भी लिखा हुआ था.
सुरक्षा के लिए तैनात पुलिसकर्मियों से जुड़े कुछ जरूरी दस्तावेज सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है उत्तरी आयरलैंड पुलिस विभाग ने एक बयान में कहा, “हम देश में आने वाले नेताओं और सार्वजनिक हस्तियों की सुरक्षा को लेकर बहुत गंभीर हैं.
गौरतलब है कि इन दस्तावेजों में बाइडेन की आयरलैंड यात्रा को लेकर उनकी सुरक्षा को लेकर पूरी जानकारी थी. जिसमें बाइडेन के रूट पर कितने पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, उनके साथ कितने सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे, इन पुलिसकर्मियों के नाम लिखे थे. इसमें किसी तरह की गलती या संदेह होने पर की जाने वाली कार्रवाई भी लिखी हुई थी।
Read More : ग्रीस के रोड आइलैंड के जंगलों में लगी आग, कोई जान नहीं
गौरतलब है कि बाइडेन 12 अप्रैल को तीन दिवसीय दौरे पर उत्तरी आयरलैंड की राजधानी बेलफास्ट पहुंचे थे. बिल नाम के शख्स को ये दस्तावेज उस होटल के पास मिले, जहां अमेरिकी राष्ट्रपति ठहरे हुए थे.
बीबीसी रेडियो अलस्टर से बात करते हुए बिल ने कहा: “यह सुनकर बहुत अजीब लगा कि मुझे एक देश के राष्ट्रपति की सुरक्षा से संबंधित दस्तावेज़ सड़क पर पड़े हुए मिले हैं लेकिन यह बिल्कुल सच है।