UK PM Liz Truss resign : आर्थिक संकट (Economic Crisis) के ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज़ ट्रस ने(UK PM Liz Truss) प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा (UK PM Liz Truss Resigns) दे दिया है. ब्रिटेन(UK) में सबसे कम दिन पद पर रहने वाली प्रधानमंत्री बन गईं हैं वह महज 45 दिनों तक ही प्रधानमंत्री रहीं. Liz Truss ने पद छोड़ने को लेकर उन्होंने कहा कि मैं भागी नहीं हूं, जिम्मेदारी पूरी नहीं कर पायी इस कारण पद छोड़ने की घोषणा कर रही हूं. कंजरवेटिव पार्टी में बहुत से लोग उनके आर्थिक कार्यक्रम के कारण उनके इस्तीफे की मांग कर रहे थे.
न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार पार्टी के सांसदों का कहना है कि उनके अगले उत्तराधिकारी या तो पेनी मोर्डंट यातो ऋषि सुनक होंगे. आपको बतादे की लिज़ ट्रस के चयन के दौरान ऋषि सुनक(Rishi Sunak) दूसरे स्थान पर रहे थे. कंजरवेटिव पार्टी के नेता की दौड़ में ऋषि सुनक को सबसे आगे माना जा रहा है लेकिन पार्टी के अंदर खींचतान की वजह से तस्वीर अभी साफ नहीं है.
यह भी पढ़े : Uk pm liz truss resign ने 45 दिन में ब्रिटिश प्रधानमंत्री पद से दिया इस्तीफा
पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के करीबी लोगों का कहना है कि 2019 के आम चुनाव में बोरिस जॉनसन(Boris Johnson) को मिले जबरदस्त जनादेश को देखते हुए पार्टी को उन्हें वापस लाना चाहिए. लेकिन लीज ट्रस की अभी की परिस्थिति को देख के याद आता है की किस तरह उनकी पार्टी के सांसदों और मंत्रियों की खुली बगावत के बीच जॉनसन को जुलाई में पद छोड़ने और इस्तीफा देने को मजबूर होना पड़ा था. एक दिन पहले ही सुएला ब्रेवरमैन ने ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था. लीज ट्रस (UK PM Liz Truss Resigns) के रिजाइन के एक दिन पहले ही सुएला ब्रेवरमैन ने ट्रस की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था.