राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) में शामिल 38 दलों की बैठक दिल्ली के अशोका होटल में हुई, जिसकी अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी। एनडीए (NDA) के 25 साल और केंद्र सरकार के 9 साल पूरे होने पर 38 दलों की बैठक बुलाई गई है. ये बैठक दिल्ली के अशोका होटल में चल रही है. बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर एनडीए गठबंधन (NDA Alliance) की सरकार बनाने की रणनीति पर चर्चा होगी.
Who attended NDA meeting
बैठक में शिवसेना के एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) और एनसीपी के बागी गुट के नेता अजित पवार(Deputy Chief Minister of Maharashtra Ajit Pawar),प्रफुल्ल पटेल पहली बार हिस्सा ले रहे हैं. बैठक से पहले प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया पर लिखा कि यह बहुत खुशी की बात है कि आज दिल्ली में होने वाली बैठक में पूरे भारत से एनडीए के साथी हिस्सा लेंगे. बीजेपी ने बिहार के 4 नेताओं चिराग पासवान (Chirag Paswan), पशुपति पारस (Pashupati Paras), मांझी और उपेंद्र कुशवाहा की पार्टियों का एनडीए में विलय कर दिया है.
एनडीए गठबंधन(NDA Alliance) में गृह मंत्री अमित शाह ने स्वागत भाषण दिया. अब तक एनडीए (NDA) के 22 दलों ने अपनी-अपनी बात रखी है और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance) बैठक में सभी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भरोसा जताया है. साथ ही उनके नेतृत्व में चुनाव लड़ने का प्रस्ताव भी रखा गया.