Pathan Film Controversy : बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म विवाद शांत होने की बजाय उग्र होता जा रहा है. बीजेपी के नेता, कार्यकर्ता, हिंदू संगठन लगातार विरोध कर रहे हैं और गुजरात सहित पूरे देश में फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर रहे हैं।
गुजरात में लोककथाकार राजभा पहले ही पठान फिल्म को हिंदू संस्कृति का अपमान बताते हुए फिल्म पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं, अब राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ भी पठान के विरोध में शामिल हो गया है.
पठान फिल्म पर रोक लगाने की मांग को लेकर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल और गृह राज्य मंत्री हर्ष सांघवी को पत्र लिखा है. सोशल मीडिया पर हर प्लेटफॉर्म पर फिल्म से सीन हटाने की मांग भी की जाती रही है।
पठान फिल्म का देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है. कहीं पोस्टर फाड़कर तो कहीं जलाकर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की गई है। बिहार में पठान के 5 प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार किया गया है।
सोशल मीडिया पर भी जहां पठान का लगातार विरोध हो रहा है, वहीं एक वर्ग रंग के मुद्दे पर हो रहे विरोध को अनुचित बता रहा है. उसमें फिल्म के विरोधी और समर्थक आमने-सामने आ गए हैं।
पठान फिल्म की रिलीज को अभी कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में यह विरोध नया रंग लेता है या समर्थकों की ताकत असर करती है, यह तो फिल्म की रिलीज की तारीख नजदीक आते ही समझ में आएगा।