Vande Bharat Express: अहमदाबाद से मुंबई के लिए शुरू वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) को आज सुबह भारी नुकसान हुआ. सुबह लगभग 11:18 बजे वैतरना -मणिनगर के बीच चल रहि सेमी हाई स्पीड ट्रेन मुंबई-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस (Mumbai-Ahmedabad VandeBharat Express) को जानवरों के सामने आने से आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त गया. आपको बतादे की 1 अक्टूबरको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीने हरी झंडी दिखाकर प्रारंभ करवाया था.
Cattle runover damages semi high-speed Mumbai-Ahmedabad #VandeBharat Express between Vaitarna and Maninagar around 11:18am this morning. @mid_day pic.twitter.com/JpKpFdaeky
— Rajendra B. Aklekar (@rajtoday) October 6, 2022
मिल रही जानकारी के मुताबिक मुंबई से 180 की रफ्तार से गांधीनगर जा रही थी तभी अहमदाबाद में मणिनगर के पास एक भैंस से ट्रेन से टक्कर हो गई. ट्रेन मूसाफिरी कर रहे यात्री सुरक्षित हे और इस घटना के बाद अधिकारियों ने तत्काल बैठक बुलाई है.