Whatsapp New Update Features: दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला सोशल मीडिया मेसेजिंग एप व्हाट्सऐप समय समय पर नए नए अपडेट लता रहता है। इस बार भी व्हाट्सऐप एक कमाल का अपडेट लेकर आया है। पहले व्हाट्सऐप यूजर्स एक चैट में सिर्फ एक ही मैसेज को पिन (Whatsapp Pin Message) कर सकता था, लेकिन अब यूजर्स एक चैट में 3 मैसेज को पिन कर सकेंगे।
व्हाट्सएप के इस फीचर का फायदा वेब यूजर्स, एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स ले सकेंगे। यूजर्स इस फीचर से 3 मैसेज को पिन कर सकेगा, और मैसेज को पिन करने के बाद ये चैट में मौजूद सभी लोगों को नजर आएगा। व्हाट्सएप इस फीचर को पहले बीटा यूजर्स के जारी किया था लेकिन अब इस फीचर को लोगों के लिए जारी कर दिया गया है। व्हाट्सएप ग्रुप में भी सभी लोगों को पिन किया गया मैसेज ग्रुप में सबसे ऊपर नजर आएगा।
कैसे करें पूरी Whatsapp Pin Message की प्रक्रिया
- व्हाट्सएप में आप को जो भी चैट पिन करनी हे उसे सबसे पहले सिलेक्ट करे।
- तीन मेसेज सिलेक्ट करने के बाद दाई तरफ दिए गए तीन डॉट में पिन को चुनें।
- मैसेज पिन करने के बाद यूजर्स को यूजर्स को पूछा जायेगा की इन मैसेज को कितने समय के लिए पिन करना है, 24 घंटे, 7 दिन या फिर 30 दिन।
- इनमें से किसी एक विकल्प को चुनने के बाद सेलेक्ट किया गया मैसेज पिन हो जाएगा।
- वहीं, किसी मैसेज को अनपिन करने के लिए फिर से इसी प्रक्रिया को फॉलो करना होगा।