iOS 16.1 Release Date : एप्पल यूजर्स(apple users) के लिए NEWSASMITA अच्छी खबर लाया हे, एपलने iOS 16 के लिए जल्द ही नए अपडेट iOS 16.1 को लाने की की घोषणा करदी है। 24 अक्तूबर,सोमवार(iOS 16.1 release date)को एपल iOS 16 के अपडेट को जारी करने वाली है। बता दें कि iOS 16.1 को फिलहाल बीटा(iOS 16.1 beta version) वर्जन के लिए जारी किया गया था।
आईफोन यूजर्स(iPhone users)को iOS 16.1 के साथ लाइव एक्टिविटी, कॉपी-पेस्ट फंक्शनेलिटी(copy paste functionality) पर ज्यादा डीप कंट्रोल और चार्जिंग में अपडेशन देखने को मिलेंगे। गौरतलब हे कि इसी साल जून में एपल ने अपने वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस(apple worldwide developers conference)में iOS 16 को लांच किया था। जिसके बाद iOS 16 के साथ आईफोन 14 सीरीज को लॉन्च किया गया।
iOS 16.1 की घोषणा के साथ एपल ने iPadOS 16 को भी रोलआउट(Rollout) करने की घोषणा की। ऐसा अंदाजा पहले से लगाया जा रहा था कि एपल iOS 16.1 और iPadOS 16 को एक साथ पेश कर सकती है। इस सोमवार को सभी iOS 16 वाले आईफोन यूजर्स को नया अपडेट मिलेगा।
क्या हे iOS 16.1 के फीचर्स
इस अपडेट में ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। आईफोन यूजर्स(iPhone users) इस अपडेट के बाद एपल वॉच(Apple Watch) के बिना भी Apple Fitness+ को सब्सक्राइब कर पाएंगे। इसके अलावा नया सॉफ्टवेयर अपडेट iCloud शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी(shared photo library iOS 16) के सपोर्ट के साथ आएगा। यानी कि आप अपनी फोटो को पांच अन्य लोगों के साथ साझा करने में सक्षम होंगे, जिनके पास फोटो एड करने, एडिट करने और उन्हें लाइब्रेरी से रिमूव करने का एक्सेस भी होगा।
iOS 16.1 के साथ कॉपी-पेस्ट फंक्शनेलिटी पर ज्यादा डीप कंट्रोल मिलेगा। अगर आप अन्य एप्स से कंटेंट पेस्ट करना चाहते हैं तो आप एप आपसे हर बार मंजूरी मांगते हैं। लेकिन अबसे आप इसे पर्मानेंटली मंजूरी भी दे सकेंगे। या फिर आप इसे अस्वीकार भी कर सकते हैं। साथ ही नए अपडेट में लाइव एक्टिविटी, लाइव ट्रैकिंग फीचर और चार्जिंग में अपडेशन देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े : जल्द ही लॉन्च होगा Apple MacBook Pro का अपग्रेडेड वर्जन