iOS Tips: नया स्मार्टफोन खरीदने के बाद फोन के डाटा को ट्रांसफर करना सिरदर्द भरा काम होता हे. आईफोन से आईफोन में और एंड्रॉयड फोन से एंड्रॉयड में डाटा ट्रांसफर करने में आसानी होती है। लेकिन आप आईफोन से एंड्रॉइड(android to iOS) फोन में डाटा ट्रांसफर करते हो तो सबसे बड़ी समस्या बन जाती है। यदि आप भी एंड्रॉइड से आईफोन(android to iOS) में अपडेट कर रहे हैं तो डाटा ट्रांसफर की कुछ आसान टिप्स बताएंगे जिससे से आप बिना किसी समस्या के व्हाट्सएप डाटा को ट्रांसफर कर सकेंगे।
आपको बता दें कि एंड्रॉइड मोबाइल से आईफोन(android to iOS data transfer)में आप मीडिया, व्हाट्सएप सेटिंग, चैट, चैट हिस्ट्री और प्रोफाइल फोटो को भी ट्रांसफर कर सकते हैं, लेकिन कॉल हिस्ट्री और डिस्प्ले नाम को ट्रांसफर नहीं किया जा सकता है। चलिए आपको इसका आसान तरीका बताते हैं।
कैसे करें एंड्रॉयड के व्हाट्सएप चैट को आईफोन में ट्रांसफर
अगर आप एंड्रॉयड फोन से आईओएस(android to iOS) मतलब आईफोन में व्हाट्सएप डाटा(WhatsApp data) को ट्रांसफर करना चाहते हे तो इसके लिए आपको Move to iOS नाम के एप(android to iOS data transfer apps)को डाउनलोड करना है। एंड्रॉयड से आईओएस डाटा ट्रांसफर के लिए आपको किसी भी केबल की जरूरत नहीं होगी इसे आप वायरलेस(wireless) तरीके से डाटा ट्रांसफर कर सकेंगे, हालांकि आपको वाई-फाई(wi-fi) नेटवर्क की जरूरत जरूर होगी। इसके बाद Move to iOS एप को अपने एंड्रॉयड फोन में ओपन करें और स्क्रीन पर आए एक कोड को नए आईफोन में दिख रहे कोड से मैच करें।
यह भी पढ़े : ios 17 Release Date, इन फोन को नहीं मिलेगा iOS 17 का अपडेट, देखें पूरी लिस्ट
एप्प को डाउनलोड करने के बाद Continue पर क्लिक करें और WhatsApp डाटा के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब फिर से Move to iOS में आएं और transfer के ऑप्शन पर क्लिक करें। इसके बाद आपका व्हाट्एप का डाटा ट्रांसफर(data transfer) होना शुरू हो जाएगा। डाटा ट्रांसफर होने के बाद आपको कंफर्म का एक नोटिफिकेशन मिलेगा।
यह भी पढ़े : Paytm Postpaid जेब है खाली तो न हो परेशान, अभी कीजिए शॉपिंग, बाद में करें पेमेंट
किन बातों का रखे ध्यान
आपके एंड्रॉयड डिवाइस(android device) में डाटा ट्रांसफर करने के लिए एंड्रॉयड 5 या इससे अधिक वाला ऑपरेटिंग वर्जन होना चाहिए। दूसरा यदि आप के पास आईफोन हैं तो उसकी एपल आईडी(apple id)होनी चाहिए अगर नहीं हे तो आपको आईडी बनानी होगी। एंड्रॉयड से आईओएस डिवाइस में डाटा ट्रांसफर के लिए पहले वाले ही मोबाइल नंबर की जरूरत होगी, जो एंड्रॉयड में यूज हो रहा है। एक ही नेटवर्क से दोनों डिवाइस का कनेक्ट होना जरुरी है। इस चैट ट्रांसफर में सिर्फ आपके व्हाट्सएप एप का डाटा ही आएगा यदि गूगल ड्राइव(google drive) पर बैकअप है तो उसे ट्रांसफर नहीं किया जा सकेगा।
यह भी पढ़े : 24 अक्टूबर से इन मोबाइल्स पर नहीं चलेगा WhatsApp, दिवाली से नहीं भेज पाएंगे मैसेज इन मोबाइल्स के यूज़र्स
इन सभी बातो का ध्यान रखकर ही आप एंड्रॉयड से आईओएस डिवाइस में व्हाट्सएप डाटा ट्रांसफर कर पाएंगे, एक भी कंडीशन फुलफिल नहीं होने पर आपको डाटा ट्रांसफर करने में दिक्कत आ सकती है।
यह भी पढ़े : Diwali Scam पल में खाली हो सकता हे बैंक अकाउंट, फ्री दिवाली गिफ्ट से रहें सावधान, सरकार ने जारी की एडवाइजरी