देशभर में मॉनसून के प्रवेश के साथ ही मैदानी इलाकों से लेकर पहाड़ी इलाकों तक देश के सभी हिस्सों में तबाही मची हुई है. फिर उत्तराखंड में भी हालात खराब हो गए हैं.
उत्तराखंड में भारी बारिश और भूस्खलन की घटनाएं बढ़ गई हैं। जिसके चलते केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा रोक दी गई है. कई इलाकों में मौसम साफ होने से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है.
तो कुछ इलाकों में राहत की बारिश आफत बन गई है. मौसम विभाग ने भारी बारिश के चलते उत्तराखंड में रेड अलर्ट जारी किया है. मौसम के बदलते हालात और भारी बारिश का असर कई शहरों में लोगों की जिंदगी पर पड़ रहा है.
कुछ जगहों पर भारी बारिश के कारण जलभराव से सड़कें बंद हो गई हैं तो कुछ शहरों में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. हरिद्वार में बारिश के कारण सड़कों पर पानी भर गया है. तो सड़कों पर इतना पानी भर गया है कि गाड़ियां डूब गई हैं. तो वहीं देहरादून में भी लगातार बारिश हो रही है.