हर्निया क्या हे ? | Hernia Kya Hai | What Is Hernia
हर्निया बहुत आम समस्या हे, लेकिन भारत मे लोगो में Hernia Kya Hai हर्निया क्या होता है? ये बहुत ही कम लोगो को जानकारी हे. इस कारण कई लोग हर्निया के कारण (Cause Of Hernia)और लक्षणों को समझने में देर कर देते हैं. हर्निया का इलाज (Treatment Of Hernia) सिर्फ ऑपरेशन ही है.
जब पेट की दीवार कमजोर हो जाती हे तब पेट की आंत दीवार में छेद करके बाहर आने लगती है. यह पेट और जांघ के बीच का भाग यानी ग्रोइन क्षेत्रों में होता है. हर्निया जब पेट की मसल कमजोर हो जाती हे तब हर्निया की समस्या होती है. हर्निया पुरुषया स्त्री किसीको भी होता है.ऐसे में सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप हर्निया के लक्षणों (Symptoms Of Hernia) को पहचानें और इसका किसी अच्छे डॉक्टर से इलाज करवाए.
आईए जानते हे हर्निया से जुड़े कुछ सवाल और उनके जवाब
प्रश्न: Hernia kya hai ? What Is Hernia
जवाब: पेट की दीवार या मसल्स जब कमजोर हो जाते है तब उन दीवार पर प्रेशर आने उसमे छेद या गैप हो जात हे और उस गैप में से पेट की आंत बाहर आने लगती है जिसे हर्निया कहते है.
प्रश्न : हर्निया के लक्षण क्या होते हैं? Symptoms Of Hernia
जवाब: हर्निया में पेट के निचले हिस्से और जांघ के उपर के भाग में छोटी गोल गांठ या सूजन जैसा होता है थोड़ा थोड़ा दर्द भी रहता है. जब आप खड़े रहते हे तब आप को गांठ या सूजन जैसा दिखता हे, और जब आप लेटते हे तब यह सूजन अंदर चली जाती हे.
प्रश्न: हर्निया के कारण क्या हैं? Cause Of Hernia
जवाब: हर्निया होना आम बात है. यह किसी को भी हो सकता है. मुख्य तौर पर जब तेजी से ज्यादा वजन उठा लेने से भी हो सकता है. अच्छे डॉक्टर से आप इसका इलाज करवाए.
प्रश्न: हर्निया का इलाज क्या है?Treatment Of Hernia
जवाब: जब आपको हर्निया के ऐसे कोई भी लक्षण दिखाई दे आप तुरंत अच्छे सर्जन से चेकअप जरूर करवाएं. क्योंकि हर्निया में ऑपरेशन ही एक इलाज हे. क्योंकि हर्निया की कोई दवाई नहीं है जिससे यह पूरा ठीक हो सके.
जितना हो सके इसका ऑपरेशन करवाया क्योंकि लंबा समय लेने पर हर्निया ज्यादा दिक्कते पैदा कर सकता है.
प्रश्न: हर्निया सर्जरी के बाद दुबारा हो सकता है.
जवाब : जी हां कभी कभी ऑपरेशन के बाद भी हर्निया दुबारा हो सकता है. हर्निया के ऑपरेशन जहा गैप होता हे वहा पर एक छोटी जाली लगाई जाती हे जिससे उस गैप को कवर किया जाता है.
सर्जरी में अगर थोड़ा गैप छूट जाए तो यह दुबारा हो सकता है. हर्निया पेट के दोनो साइड भी हो सकता है.
प्रश्न: हर्निया न हो उसके लिए क्या करे ? जवाब : हर्निया ना हो उसके लिए आपको अच्छे न्यूट्रीशनवाला आहार लेना चाहिए. समय पर योग, व्यायाम या exercise करे जिससे आपके पेट के मसल्स मजबूत रहे. हो सके तो ज्यादा वजन न उठाए.
Discalimer: यह आर्टिकल केवल आपकी जानकारी बढ़ाने के लिए है। ऐसी स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में डॉक्टर या विशेषज्ञ या चिकित्सक से सलाह ले, यहां दी गई जानकारी किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. Newsasmita इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है
आज की लाइव न्यूज, Aaj Ke Mukhya Samachar, ताजा खबर, न्यूज अपडेट, तेज ब्रेकिंग न्यूज़ Hindinew में सबसे पहले पढ़ें Newsasmita पर हिंदी मे…
यह भी पढ़े : पेट की गैस से तुरंत छुटकारा दिलाते हैं ये घरेलू नुस्खे