iOS 17 Features : 5 जून को एप्पल का वर्ल्ड वाइड डेवलपर (WWDC) 2023 आयोजित होने वाला है. इस बार WWDC 2023 में iOS 17 की रीलेज डेट (iOS 17 Release Date) और उसकी जानकारी सामने आनेवाली है। कई रिपोर्ट्स के अफवाहों (iOS 17 Features Rumors) के मुताबिक iOS 17 मे Apple इस बार उसके कंट्रोल सेंटर को बदलने वाला है, साथ ही डायनैमिक आईलैंड के साथ साथ दूसरे भी बदलाव होने वाले है। तो जानते हे iOS 17 मे क्या बड़े बदलाव आने की संभावना है।
iOS 17 Features Rumors | iOS 17 Features Leak
Control Centre iOS 17 Features : MacRumors की एक रिपोर्ट के मुताबिक शायद कंपनी Apple के कंट्रोल सेंटर को बदलने करने की योजना है.इस रिपोर्ट में या अफवाह में कहा गया है, “कंट्रोल सेंटर को एक नया रूप मिल सकता है, जिसके बाद यह अधिक कस्टमाइज हो सकता है.
iOS 17 Dynamic Island : MacRumors के मुताबिक आईओएस 17 (iOS 17 Rumours Dynamic Island) कंपनी कथित तौर पर इसे और अधिक उपयोगी बनाने के लिए डायनामिक आइलैंड और फंक्शन जोड़ सकता है. 2022 में डायनेमिक आइलैंड (Dynamic Island) को आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और प्रो मैक्स (iphone 14 Pro Max Dynamic Island) मॉडल के साथ पेश किया गया था और उम्मीद यह भी है की आईफोन 15 लाइनअप (iphone 15 Lineup) के सभी मॉडलों में डायनेमिक आइलैंड की सुविधा मिल सकती है.
iOS 17 Active Widgets : कंपनी होम स्क्रीन और आईफोन पर टुडे व्यू (iphone Today View) के लिए एक एक्टिव विजेट (Active Widgets) की टेस्टिंग कर रहा है. एप्पल बेहतर सर्च और बेहतर परफॉर्मेंस के लिए काम कर रहा है. कंपनी आईओएस 17 को बग-फ्री (iOS 17 Bugs Fix) बनाने पर काम कर रहा है।
Read More : Sarvanam Kise Kahate Hain | सर्वनाम किसे कहते है, सर्वनाम के भेद क्या होते है ?
iOS 17 Alternative app Store : ऐसा दावा है की एप्पल iOS 17 मे अल्टरनेटिव ऐप स्टोर (Alternative App Store for iPhone)लॉन्च करने पर काम किया जा रहा है, लेकिन दुखकी बात यह हे की केवल यूरोपीय संघ में रहने वाले iPhone यूजर्स के लिए यह उपलब्ध होने की उम्मीद है.
Read More : जाने ATM क्या है, ATM के प्रकार, ATM से पैसे कैसे निकाले? और Atm Pin Generate Kaise Kare
ios 17 Always On Display : ऐसे कयास लगाए जा रहा है की इस साल आईओएस 17 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले (iOS 17 Always On Display) ऑप्शन मिल सकता है. वैसे तो ऑलवेज ऑन डिस्प्ले फीचर्स एंड्रॉयड स्मार्टफोन में मिलता है लेकिन iOS 17 में ऑलवेज ऑन डिस्प्ले ऑप्शन मिलने की संभावना है. लेकिन इस की कोई अधिकारिक स्पष्टता नहीं की है.