10 मई को इंडियन मार्केट में रियलमी ने अपने नए फोन Realme 11 Series करने जा रहा है। इस सीरीज के तहत रियलमी 11 (Realme 11), रियलमी 11 प्रो (Realme 11 Pro) और रियलमी 11 प्रो+(Realme 11 Pro+) मॉडल शामिल हो सकता है इस सीरीज के फोन की Realme 11 Series Launch Date in India की बात करे तो लॉन्च तारीख की घोषणा कंपनी ने Weibo के माध्यम से की है। Realme 11 5G को कथित तौर पर चीन की अनिवार्य प्रमाणन (3C) वेबसाइट से सर्टिफिकेशन भी प्राप्त हुआ है। लिस्टिंग के अनुसार, फोन को 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ और 5G कनेक्टिविटी साथ पेश किया जा सकता है। दूसरी तरफ Realme 11 Pro+ को मून मोड फीचर(Moon Mode)से और MediaTek Dimensity 7000-सीरीज प्रोसेसर और लैस किया जा सकता है।
Realme 11 सीरीज में क्या फीचर्स हो सकते हे?
Realme 11 सीरीज के संभावित फीचर्स की बात करे तो फोन में 5,000mAh की बैटरी मिलेगी और फास्ट चार्जिंग के लिए 100W तक की चार्जिंग सुविधा मिल सकती है। साथ साथ Realme 11 Pro+ में पीछे की तरफ तीन कैमरा सेटअप मिल सकता हैं, जिसमें प्राइमरी कैमरा 200 मेगापिक्सल तक का दिया जा सकता है।
कंपनीने दावा क्या ही की यह गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा की तरह मून शॉट्स कैप्चर कर सकता है। कंपनी Realme 11 Pro+ को टेलीफोटो कैमरा यूनिट के लॉन्च कर सकता है और खासकर चंद्रमा की तस्वीरें लेने के लिए जूम परफॉरमेंस को ऑप्टिमाइज करने के लिए सॉफ्टवेयर ट्वीक्स और एआई एल्गोरिदम का उपयोग कर सकता है। कंपनी ने फोन में “मून मोड” फीचर से लैस होने की पहले ही घोषणा कर दी है।