Krishna Nagri Dwarka Corridor : अब कृष्णानगरी द्वारिका (Krishnanagari Dwarka) का भी कायापलट होगा। काशी महाकाल (Kashi Mahakal) के बाद अब केंद्र सरकार द्वारका (Dwarka Map) में विशेष कॉरिडोर बनाएगी।
काशी महाकाल(Kashi Mahakal) के बाद अब केंद्र सरकार द्वारका बीच (Dwarka Beach) में विशेष कॉरिडोर बनाएगी। काशी-मथुरा और मध्य प्रदेश के बाद अब केंद्र सरकार देवभूमि द्वारिका(Dwarka Circle) में विशेष कॉरिडोर बनाने की योजना बना रही है। इस नए प्रोजेक्ट की नींव जन्माष्टमी के दिन द्वारका में रखी जाएगी।
जिसमें द्वारका के गोपीतलाव(Gopitalav) के पास भगवान कृष्ण की 108 फीट ऊंची प्रतिमा बनाने का भी निर्णय लिया जाएगा। पश्चिमी भारत की इस सबसे बड़ी परियोजना में केंद्र सरकार आध्यात्मिक स्तर पर आगे बढ़ने की योजना बना रही है।
द्वारकाके साथ ही शिवराजपुर बीच (Shivrajpur Beach Dwarka), नागेश्वर ज्योतिर्लिंग (Nageshwar Jyotirlinga Dwarka), रुक्मणी मंदिर (Rukmani Mandir Dwarka) और बलराम मंदिर (Balaram Mandir) का भी विकास किया जाएगा। गोवर्धनराय मंदिर, महाप्रभु का आसन, दुर्वासा मुनीनो आश्रम, वासुदेव मंदिर और नारायण मंदिर का भी पुनर्विकास किया जाएगा।
खास बात यह है कि यह केंद्र सरकार की सबसे बड़ी परियोजना है, जिसमें द्वारका से 13 किलोमीटर दूर शिवराजपुर बीच समेत बेट द्वारका(Dwarka Beach), ओखा और इसके आसपास के इलाकों में विभिन्न विकास कार्य कराए जाएंगे.